Uttarakhand:जल्द होगा धामी कैबिनेट का विस्तार, सगंठन स्तर पर मंथन पूरी
उत्तराखंड के राजनीति में पिछले कई दिनों से तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है के तमाम नेताओं के दिल्ली दौरों से राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म है.इसी बीच एक बार फिर कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं ने तूल पकड़ लिया है. उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हो चुकी है. ऐसे में जैसे ही भाजपा हाई कमान की सहमति मिलेगी उसके बाद कैबिनेट विस्तार की दिशा में सरकार आगे बढ़ेगी.
उत्तराखंड में मंत्रिमंडल में मंत्रियों के चार पद रिक्त हैं। इन सभी पदों को भरने के लिए भाजपा संगठन की और से कवायद की जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सब कुछ संगठन स्तर से होता है इसकी प्रक्रिया चल रही है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत करते समय मंत्रिमंडल में तीन पद रिक्त रखे थे। राज्य के संविधान के अनुसार, मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 12 सदस्य हो सकते हैं। हाल ही में कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन के बाद, मंत्रिमंडल में रिक्त पदों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।
धामी सरकार को करीब सवा दो साल का कार्यकाल हो चुका है और जैसे-जैसे समय गुजर रहा है, कैबिनेट विस्तार को लेकर संगठन के स्तर से भी दबाव है। इस बार संगठन के भीतर भी कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं गरमा रही हैं। माना यह भी जा रहा है कि सीएम धामी के पास कैबिनेट विस्तार के बहाने अपने मंत्रियों की परफॉरमेंस का आकलन करने का मौका है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



उत्तराखंड: पिंजरे में कैद हुआ आतंक का पर्याय गुलदार, वन विभाग के छुटे पसीने-VIDEO
हल्द्वानी में बिना रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर के अल्ट्रासाउंड का खेल, अल्ट्रासाउंड केंद्र सील
हल्द्वानी:संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हुआ पोस्टमार्टम
उत्तराखंड;जानिए कौन है फेमस यूट्यूबर Sourav Joshi की दुल्हनिया अवंतिका भट्ट, जाने कब है शादी.
हल्द्वानी कुमाऊं कमिश्नर के जनसुनवाई में महिला पहुंची आटा लेकर , जाने फिर क्या हुआ