उत्तराखंड निकाय चुनाव वोटर लिस्ट: पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी को बना दिया भगवान सिंह कोश्यारी, वोट देने से हुए वंचित

ख़बर शेयर करें

23 जनवरी को हुए निकाय चुनाव में कई ऐसे मतदाता ऐसे पाए गए जिनका वोटर लिस्ट में नाम के साथ-साथ पिता के नाम गलत होने के चलते मतदान नहीं डाल पाए. यही नहीं बहुत से लोगों के मतदाता सूची में नाम नहीं होने से वोट डालने नहीं पाए. यही नहीं वोटर लिस्ट तैयार करने वाले निर्वाचन विभाग की गलती के चलते उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल पिथौरागढ़ नगर निगम में मतदाता सूची में नाम गलत होने की वजह से मतदान करने से वंचित हो गए.भगत सिंह कोश्यारी मतदान स्थल तो पहुंचे लेकिन नाम गलत होने के चलते बिना मतदान किए ही लौटना पड़ा.


बताया जा रहा है कि पिथौरागढ़ नगर निगम चुनाव में मतदान करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी दो दिन पूर्व पिथौरागढ़ आ गए थे. नगर के पनलोट वार्ड में उनका मतदान केंद्र था.जब मतदाता सूची देखी गई तो सूची में नाम गलत होने से वह मतदान नहीं कर सके.उन्हें बिना मतदान किए ही लौटना पड़ा.

यह भी पढ़ें 👉  इंस्ट्राग्राम पर हुआ प्यार, घर वालों ने किया इंकार,पुलिस ने कराई शादी,थाने में लगे सात फेरे

जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गिरि गोस्वामी ने बताया कि भगत सिंह को कोश्यारी का नाम उनके भाई के साथ वोटर लिस्ट में था लेकिन वोटर लिस्ट में भगत सिंह कोश्यारी के जगह पर भगवान सिंह कोश्यारी लिखा हुआ था. भगत सिंह कोश्यारी इसकी जानकारी प्रशासन को दिए बगैर बिना वोट डाले वापस लौट गए. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही हैं.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें