उत्तराखंड:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेशवासियों को दी बड़ी सौगात ,बिजली के बिल पर मिलेगी 50% सब्सिडी, देखें पूरी खबर
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बिजली उपभोक्ताओं को राहत देते हुए 100 यूनिट तक और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में 200 यूनिट बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को धामी सरकार अब 50 प्रतिशत सब्सिडी देगी. अपने जन्मदिन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ये घोषणा की। उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया। बिजली में छूट की सुविधा एक किलोवाट तक विद्युत भार वाले उपभोक्ताओं को मिलेगी। इस योजना का लाभ लगभग 11 लाख 50 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगा।
सीएम पुष्कर सिंह धामी अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस बीच उनकी तरफ से राज्य के लोगों को और भी कई योजनाओं का तोहफा दिया है. इन योजनाओं में पुष्कर सिंह धामी ने ऊर्जा विभाग के अंतर्गत 132 केवी और 220 केवी की 5 गैस आधारित उपेंद्रों का शिलान्यास किया है. मुख्यमंत्री ने इस दौरान घोषणा की की राजधानी देहरादून के सभी प्रमुख मार्गो की विद्युत लाइन को अंडरग्राउंड किया जाएगा. प्रदेश के 16 लाख बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर योजना का तोहफा दिया जाएगा. इनके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 101 लाभार्थियों को उनके घर की चाबी भी सौंप दी गई है.
मुख्यमंत्री ने यूपीसीएल की परियोजनाओं गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र में केंद्र पोषित आरडीएसएस योजना के तहत 16 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटरों के स्थापना के कार्य एवं एडीबी से बाह्य सहायतित प्रोजेक्ट के तहत देहरादून की बिजली लाइनों को भूमिगत करने के कार्यों का शुभारंभ किया। इसमें लगभग 977 करोड़ की धनराशि खर्च होगी
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें