हल्द्वानी:जंगल में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, बार-बार बदल रहा था ठिकाना

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: टांडा जंगल में तीन दिसंबर को नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिस से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था पुलिस आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही थी. लेकिन सोमवार को आरोपी हल्द्वानी अपने वकील से मिलने आ रहा था लेकिन उससे पहले पुलिस ने उसे धर दबोचा लिया.पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।


पुलिस के अनुसार 3 सितंबर को सितंबर को नाबालिग के पिता के दोस्त उसके 16 वर्षीय नाबालिग बेटी को बाइक से बिठाकर हल्द्वानी ला रहा था इस दौरान किशोरी को जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. किशोरी रोते हुए टांडा बैरियर स्थित पुलिस चौकी में पहुंची.पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर की रहने वाली है. उसके पिता के दोस्त संजीव सागर अपनी बाइक में बिठाकर हल्द्वानी नौकरी दिलाने के लिए ला रहा था इस दौरान जंगल में उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद भाग गया.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:भ्रष्टाचार पर विजिलेंस की बड़ी कार्यवाही, रिश्वत लेते आबकारी अधिकारी गिरफ्तार


किशोरी के परिजन की तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था.सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि आप ए की तलाश के लिए पुलिस की टीम लगी हुई थी. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था.पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी 31 वर्षीय संजीव सागर मिलख रामपुर अपने वकील से मिलने हल्द्वानी आ रहा है सूचना पर टीपी नगर चौकी इंचार्ज दीपक बिष्ट और सिपाही अनिल टांडा बैरियर में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे.तभी सूचना मिली कि आरोपी एस मोड़ पर अपने मित्र का इंतजार कर रहा है इस दौरान पुलिस ने उसको धर दबोचा.
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर उसे कोर्ट में पेश किया. कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें 👉  VIDEO:बर्थडे पार्टी में मंच पर लग रहे थे ठुमके,स्टेज पर हर्ष फायरिंग में चल गई गोली, चली गई जान- वीडियो वायरल

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें