उत्तराखंड: KBC के नाम पर लॉटरी लगने से रहें सावधान, लॉटरी लगने के नाम पर महिला को लगा डेढ़ लाख का चूना
देहरादून: साइबर ठग अलग-अलग तरीकों से लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं । कई बार आपके व्हाट्सएप पर मैसेज आते है कि आप कौन बनेगा करोड़पति से आप लॉटरी जीते हैं और आप इस नंबर पर व्हाट्सएप कॉल करें लेकिन आपको इस तरह के मैसेज से सावधान रहने की जरूरत है ।देहरादून में कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में लाटरी निकालने के नाम पर एक महिला से ठगों द्वारा डेढ़ लाख से अधिक धनराशि ठगने का मामला सामने आया है। पूरे मामले में पुलिस ने महिला के तहरीर पर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सबसे अधिक हैरानी की बात तो यह है कि महिला से जहां दो बार लाटरी की रकम दिलाने के नाम पर ठगी की गई।
देवी रोड निवासी अर्चना की ओर से कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया गया कि बीते वर्ष तीन नवंबर को राजकुमार नामक एक व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर फोन किया व्यक्ति ने स्वयं को केबीसी कार्यक्रम से बताते हुए कहा कि उनका मोबाइल नंबर लक्की ड्रा में चयनित हुआ है जिस पर उन्हें 25 लाख की लाटरी लगी है लॉटरी लेने के नाम पर टैक्स और आयकर के नाम पर करीब डेढ़ लाख रुपए की ठगी की गई है।
पीड़ित का कहना था कि उन्होंने उक्त धनराशि खाते में जमा कर दी। लेकिन, उसके बाद पुन: फोन आया कि उन्होंने धनराशि बचत खाते में जमा की है व इस धनराशि को चालू खाते में लाने के लिए उन्हें 25 हजार की धनराशि जमा करनी होगी। उन्होंने यह धनराशि भी जमा कर दी।
इसके बाद आयकर के नाम पर उनसे 45 हजार की धनराशि एक अन्य खाते में जमा करवाई गई। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने बताया कि उन्हें दस लाख की लाटरी भी लगी है, जिसके लिए उन्हें 75 हजार रुपये जमा करने होंगे। उन्होंने 75 हजार की धनराशि भी जमा करवा दी। इसके बाद व्यक्ति उनसे और अधिक धनराशि की मांग करने लगा, जिसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। पुलिस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



उत्तराखंड:यूट्यूबर सौरभ जोशी ने अवंतिका संग लिए सात फेरे, पहाड़ी परंपरा से हुई शादी
शादी सीजन में जान ले सोना-चांदी! के दाम आज खरीदें या थोड़ा इंतजार करें? जानें लेटेस्ट रेट्स
थाने में खूब रोया दूल्हा… शादी भी हुई जयमाला भी हुआ फिर दुल्हन ने साथ जाने से कर दिया इनकार जाने मामला
उत्तराखंड:शादीशुदा व्यक्ति ने युवती से बनाए अवैध संबंध, लड़की पैदा होने पर दोनों को छोड़ हुआ फरार
उत्तराखंड:बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश 10 बाइक सहित दो चोर गिरफ्तार,नेपाल तक जुड़ा है नेटवर्क