उत्तराखंड: प्रदेश में 58374 अपात्र लोगों ने लौटाए राशन कार्ड, अगर आप पत्र है तो जिला पूर्ति विभाग में करें आवेदन

Ad
ख़बर शेयर करें

देहरादून: अपात्र को ना और पात्र को हां अभियान के तहत उत्तराखंड में बहुत से लोग ऐसे लोग थे जो गरीबों के राशन पर डाका डालने का काम कर रहे थे। सरकार के सख्ती के बाद पूरे प्रदेश में 58374 अपात्र राशन कार्ड धारकों ने अपने कार्ड को लौट आए हैं ऐसे में अब पात्र लोगों को राशन का हक मिलेगा। यह सभी अपात्र लोग राष्ट्रीय खाद सुरक्षा योजना के तहत गरीबों को मिलने वाले राशन का लाभ ले रहे थे। ऐसे में लौटाए गए राशन कार्ड के जगह पर पात्र लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।

खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि राशन कार्ड में व्यापक विसंगतियों को देखते हुए मई प्रथम सप्ताह में ‘अपात्र को ना, पात्र को हां’ मुहिम शुरू की गई थी। इसमें अब तक राज्यभर में 58,374 कार्ड धारकों ने स्वेच्छा से अपने राशन कार्ड सरेंडर कर दिए हैं। इसमें तीनों श्रेणी के राशन कार्ड और कुल 2.40 लाख यूनिट शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:दोस्त का जन्मदिन मनाकर लौट रहे पैरा कमांडो को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर मौत

उन्होंने कहा कि इससे साफ हुआ है कि बड़ी संख्या में लोग जाने अनजाने मुफ्त राशन का लाभ ले रहे थे, जबकि कई पात्र परिवारों को राशन नहीं मिल पा रहा था। उन्होंने कहा कि अभी इस महीने के अंत तक लोग स्वेच्छा से अपना राशन कार्ड सरेंडर कर सकते हैं। इसके बाद इन राशन कार्ड को पात्र लोगों का दिया जाएगा, जिस जिले में जितने कार्ड सरेंडर हुए हैं वहां उतने ही पात्र लोगों के नए राशन कार्ड बनेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital News: नहाने का दौरान डूबने से एयरफोर्स के दो जवानों की मौत

कहां कितने कार्ड सरेंडर हुए
जिला सरेंडर
चमोली 2159
पौड़ी 0934
उत्तरकाशी 597
टिहरी 3697
देहरादून 9867
रुद्रप्रयाग 786
हरिद्वार 8987
यूएसनगर 10214
नैनीताल 4435
चम्पावत 879
बागेश्वर 1517
अल्मोड़ा 962
पिथौरागढ 3340

खाद आपूर्ति विभाग ने अब पात्र लोगों से आवेदन मांग रहा है जो गरीब कल्याण योजना के तहत पात्रता रखता हो। योजना के तहत अपात्र लोगों को ही केवल राशन कार्ड बन सकेगा।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें