ततैयों के हमले में दो बच्चों की गई जान,एक बालक समेत दो महिलाएं घायल

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़:भारतीय सीमा से सटे नेपाल के बैतड़ी में ततैयो के झुंड ने एक परिवार पर हमला बोल दिया जिसमें एक ही परिवार के दो बच्चों की जान गई है जबकि एक बच्चा सहित दो महिलाएं घायल हुई है जिनका इलाज चल रहा है. घटना भारत नेपाल सीमा से लगे बैतड़ी जिले का हैं.
बताया जा रहा है कि जिले के नजदीकी बजांग थलारा गांवपालिका डोर गांव में ततैयों के हमले में दो बच्चों की मौत हो गई है जवकि एक बालक समेत दो महिलाएं भी हमले में घायल हुई हैं सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं.

Ad Ad

थलारा गांवपालिका वार्ड अध्यक्ष रवींद्र खाती ने बताया कि रविवार को परिजन किस सदस्य जंगल में घास काटने के बाद उसे बारिश से छुपा रहे थे इस दौरान घास ततैयों के छत्ते से टकरा गया. इस दौरान ततैया ने हमला बोल दिया जहां हमले में तीन वर्षीय मासूम सुरबीर खाती और पंच वर्षीय सिया खाती मौत हो गई.बताया गया कि हमले में 7 वर्षीय सुमी खाती उसकी मां डम्मरा खाती और दादी गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे से गांव में मातम पसरा है. दोनों घायलों का इलाज चल रहा है .ततैयों की हमले के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:कुमाऊं द्वार महोत्सव में बलबीर राणा, राकेश और दीपिका ने दी प्रस्तुति, इस दिन आ रहे हैं इंडियन आईडल पवनदीप राजन-VIDEO

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें