हल्द्वानी और लालकुआं में भव्य मनाई जाएगी छठ महापर्व ,घाट पर तैयारियां पूरी,

ख़बर शेयर करें

बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए छठ पर्व खास अहमियत रखता है। छठ महापर्व को लेकर हल्द्वानी और लाल कुआं के साथ-साथ पूरे कुमाऊं मंडल में तैयारी चल रही है हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित छठ पूजा स्थल पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके अलावा लाल कुआं में छठ महापर्व बड़े हैं धूमधाम से मनाए जाएंगे जिसकी तैयारियां की जा रही है . 7 नवंबर को डूबते सूरज की आराधना के साथ 8 नवंबर को भगवान सूर्य के अर्थ के साथ छठ व्रत का समापन होगा।

यह भी पढ़ें 👉  चार बच्चों की मां को युवक से प्यार, युवक की माँ अवैध संबंध में बनी रोड़ा तो रास्ते से हटाने की प्लानिंग बना डाली प्लान, कर डाला बड़ा 'कांड'


छठ पूजा स्थल की साफ सफाई, पूजा स्थल को व्यवस्थित करने और रंगाई-पुताई करना के कार्यों चल रहा है.
हल्द्वानी स्थित छठ पूजा समिति के संयोजक मुरारी लाल श्रीवास्तव ने बताया कि रामपुर रोड स्थित छठ घाट की साफ सफाई और रंगा पुताई का कार्य कर लिया गया है तैयारी को लेकर छठ सेवा समिति के लोग कार्य कर रहे हैं चार दिवसीय उपासना का पर्व 05 नवंबर को नहाय खाय, 06 नवम्बर को खरना , 07 नवम्बर को अस्ताचलगामी सूर्य को अ‌र्घ्य और 08 नवम्बर को उदयाचल सूर्य को अ‌र्घ्य देकर समापन किया जाता है

लालकुआं छठ पूजा समिति के उपाध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल ने बताया ने बताया कि लाल कुआं छठ पूजा समिति द्वारा रेलवे रोड वार्ड नंबर 6 में भव्य छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा छठ पूजा स्थल की साफ सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है, उन्होंने बताया कि प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को छठ पूजा के शामिल होने के लिए अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है जिससे कि छठ पूजा को भव्य मनाया जा सके।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें