गौधाम हल्दुचौड के गौ सेवक को T-SERIES ने भक्ति संगीत के लिए दिया मौका 21 अगस्त को कैसेट की होगी लॉन्चिंग

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी :गौधाम हल्दूचौड़ के समर्पित गौ सेवक गोपीनाथ दास प्रभुजी द्वारा परम पूज्य गुरुदेव श्रील नावयोगेन्द्र स्वामी जी महाराज जी को समर्पित “हे मेरे गुरुदेव” भजन की प्रस्तुति 21 अगस्त को की जा रही है।
हल्दूचौड़ बाल्यकाल से ही गोवंश की सेवा को अपना जीवन समर्पित कर चुके श्रील नित्यानंदपाद आश्रम गौरक्षा धाम हल्दूचौड़ के गोपीनाथ दास के गायकी से स्वरचित नई म्यूजिक एल्बम हे मेरे गुरुदेव कल t-series कंपनी द्वारा लांच की जा रही है ।

बाकायदा इसका पोस्टर भी जारी कर दिया गया है गोपीनाथ दास जिनका बचपन का नाम गिरीश जोशी था बाल्यकाल से उन्हें गोवंश की सेवा का ऐसा जुनून सवार हुआ कि वह गौ रक्षा धाम परमा हल्दूचौड़ के प्रबंधक स्वामी रामेश्वर दास जी के संपर्क में आए उनकी प्रेरणा से उन्होंने जम्मू कश्मीर के उधमपुर स्थित गुरुकुल में शिक्षा ग्रहण की और नित्य गौ सेवा की सेवा के साथ-साथ उन्हें गुरुदेव नव योगेंद्र जी की प्रेरणा से गायकी का शौक हुआ और वह अपने गीतों को गुरुदेव की भक्ति में समर्पित करते रहे प्रतिभा के धनी गिरीश जोशी को स्वामी नव योगेंद्र जी द्वारा गोपीनाथ दास नाम दिया गया दीक्षा लेने के बाद वहां से श्रील नित्यानंद पाद आश्रम गोरक्षा धाम हल्दूचौड़ आ गए यहां नित्य होने वाले कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेते हैं और हर कोई उनकी मधुर आवाज का दीवाना है उन्होंने अपनी वॉइस को ट्रायल के लिए टी सीरीज के पास भेजा

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: लालकुआं इंडियन ऑयल डिपो से लगे झाड़ियां में लगी भीषण आग बड़ा हादसा होने से टला-देखे-VIDEO

जिन्होंने उन्हें सेलेक्ट करते हुए स्वरचित भजनों की एल्बम के लिए आग्रह किया इस पर उन्होंने हे मेरे गुरुदेव नाम से नई म्यूजिक एल्बम को भेजा जो कल 21 अगस्त को लॉन्च कर दी जाएगी गोपीनाथ दास ने हिंदुस्तान की मशहूर म्यूजिक कंपनी टी सीरीज में अपना नाम जुड़ने को अपने गुरुदेव का आशीर्वाद बताया है

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें