Uttarakhand:पंचायत ने प्रेमिका से प्रेमी के हाथ में बंधवाई राखी…फिर युवक के घर पहुंच अड़ी जिद्द पर, जाने क्या हुआ

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड से एक ऐसा मामले सामने आया है जहां रुड़की में पंचायत में परिवार ने प्रेमी के हाथ पर प्रेमिका से राखी तो बंधवा दी लेकिन दोनों भाई-बहन बनने को तैयार हुए। पंचायत में राखी बांधने के बाद प्रेमिका युवक के घर जा पहुंची और शादी की जिद पर अड़ गई। छात्रा के परिजनों ने मामले में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है.

लक्सर क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में अलग-अलग गांव के कक्षा 12 के छात्र और छात्रा सहपाठी हैं। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चला आ रहा था। इसकी भनक दोनों के परिजनों को लग गई। परिजनों ने दोनों को आपस में बातचीत नहीं करने की हिदायत दी। बताया जा रहा है कि शनिवार को छात्रा प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ गई और हंगामा हो गया।छात्रा के परिजनों ने परिचितों और छात्र के परिजनों को मामले की जानकारी दी।

इस पर परिचित व छात्र और परिजन छात्रा के घर पहुंचे। यहां पर दोनों पक्षों के लोगों की पंचायत हुई। पंचायत में लोगों ने दोनों को घंटों तक समझाया। इसके बाद छात्रा से प्रेमी के हाथ पर राखी बंधवा दी। साथ ही दोनों को अलग-अलग रहने की हिदायत दी। इसके बाद छात्र परिजनों के साथ घर आ गया।बताया जा रहा है कि देर शाम छात्रा प्रेमी के घर जा पहुंची और शादी की जिद पर अड़ गई।

यह भी पढ़ें 👉  रफ्तार का कहर हल्द्वानी -लालकुआं हाईवे पर ऑटो और ट्रक में भिड़ंत 7 लोग गंभीर रूप से घायल-VIDEO

इससे हंगामा हो गया और मामला बढ़ गया। इस बीच परिजन दोनों को साथ लेकर कोतवाली पहुंचे और मामले की जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला जानकारी में आया है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं, यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  UKPSC:उत्तराखंड में 525 पदों पर निकली सरकारी भर्ती, शुरू हुए आवेदन

प्रेमी और प्रेमिका दोनों अलग-अलग बिरादरी से हैं। यह भी परिवारों के विरोध का कारण बन रहा है हालांकि दोनों ही परिवार धनाढ्य नहीं है। ऐसे में रसूख को लेकर ज्यादा विरोध नहीं है बल्कि बिरादरी को ही बड़ा कारण माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:महिला का शव मिला बेटियां बोलीं- पिता ने ही मां को मारा; जानिए पूरा मामला

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें