पांच बच्चों की मां प्रेमी संग बसाई दुनिया, पति से बोली- तीन बच्चे मेरे और दो बच्चे तुम रखो
पांच बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ अपनी नई दुनिया बसा ली। दो बच्चों को वह पति के पास छोड़ गई, जबकि तीन बच्चों को अपने साथ ले गई।अब दोनों बच्चे मां को याद कर-कर रो रहे हैं। वे दोनों अपनी दादी और पिता से सवाल कर रहे हैं कि उनकी मां और भाई-बहन कहां चले गए हैं। मासूमों के सवालों का जवाब न तो पिता के पास है और ही दादी के पास।
मामला उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के कस्बा पाली का है।महिला की शादी 15 वर्ष पहले कस्बे के एक मोहल्ले निवासी युवक से हुई थी। महिला की चार पुत्रियां और एक पुत्र है। सभी बच्चों की उम्र दस वर्ष से कम की है और सबसे छोटा बच्चा डेढ़ साल का है। कुछ माह पूर्व महिला कहीं चली गई थी। उसके पति को जानकारी हुई कि उसकी पत्नी कस्बा के ही व्यक्ति के घर पर है।
इसके बाद पति ने पाली थाना में प्रार्थना पत्र दिया था। पाली पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को बुलाया कर समझाया। महिला के पति ने भी खूब समझाया, लेकिन महिला अपने प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही। जब पति ने बच्चों को साथ में रखने के लिए कहा तो महिला नहीं मानी।इस बीच महिला और उसके पति के बीच आपसी समझौता हुआ। महिला ने दो बेटियों और एक बेटे को अपने पास रखा लिया, जबकि पति को दो बेटियां दे दीं। इसके बाद महिला अपने प्रेमी के साथ रहने चली गई।
प्रेम प्रसंग में बच्चों का इस प्रकार से बंटवारा होने की चर्चा कस्बा में खूब हो रही है। वहीं महिला के पति के पास रह रहे दो बच्चे अपने भाई-बहनों से बिछड़ने के गम में हैं
मामला थाना पाली में आया था। महिला को उसके पति ने खूब समझाया, लेकिन महिला प्रेमी के साथ में रहना चाहती थी। दोनों ने आपस में ही बच्चों का बंटवारा कर लिया है। दोनों यह बात लिखित रूप से दे गए हैं। बच्चों की मां प्रेमी संग गई,
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



हल्द्वानी:गन्ने से लदी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली हाइवे पर पलटी… बाल बाल बचे ई रिक्शा और ऑटो देखें -VIDEO
पांच बच्चों की मां प्रेमी संग बसाई दुनिया, पति से बोली- तीन बच्चे मेरे और दो बच्चे तुम रखो
उत्तराखंड:यूट्यूबर सौरभ जोशी ने अवंतिका संग लिए सात फेरे, पहाड़ी परंपरा से हुई शादी
शादी सीजन में जान ले सोना-चांदी! के दाम आज खरीदें या थोड़ा इंतजार करें? जानें लेटेस्ट रेट्स
थाने में खूब रोया दूल्हा… शादी भी हुई जयमाला भी हुआ फिर दुल्हन ने साथ जाने से कर दिया इनकार जाने मामला