हल्द्वानी के लोगों के लिए खुशखबरी है हल्द्वानी-रुद्रपुर का सफर कुछ मिनटों में होगा तो तय

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: हल्द्वानी के लोगों के लिए राहत भरी खबर है हल्द्वानी से रुद्रपुर मार्ग का चौड़ीकरण का काम शुरू होने जा रहा है। ऐसे में अब सड़क चौड़ीकरण के बाद अब आप हल्द्वानी से रुद्रपुर की सफर कुछ मिनट में ही तय कर लेंगे। हल्द्वानी की सड़कों पर लंबे-लंबे वाहनों की कतारें देखने को नहीं मिलेंगी।

देवलचौड़ से लेकर पंतनगर तिराहे के टी प्वाइंट तक हाईवे तीन मीटर और चौड़ा होगा। उत्तराखंड सरकार को केंद्र सरकार से इस अहम सड़क के लिए 58 करोड़ का बजट आवंटित हुआ था। पहले लोक निर्माण विभाग इस काम को करने की तैयारी में जुटा हुआ था, लेकिन बाद में शासन के निर्देश पर ब्रिडकल को इसकी जिम्मेदारी सौंप दी गई।

वहीं ब्रिडकुल के अधिकारियों का कहना है कि जून 2023 तक सड़क चौड़ीकरण पूरा हो जाएगा। इस सड़क की चौड़ाई बढ़ने पर जाम का संकट खत्म होगा। देवलचौड़ से पंतनगर के टी प्वाइंट तक सड़क की कुल लंबाई 21 किमी है।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल:वनाग्नि के नियंत्रण एवं रोकथाम की दी जानकारी, जागरुकता अभियान में लोगो ने लिया भाग

जून 2023 तक सड़क चौड़ीकरण पूरा हो जाएगा।ब्रिडकुल के मुताबिक वर्तमान में सड़क सात मीटर चौड़ी है। दोनों तरफ डेढ़-डेढ़ मीटर और बढ़ा सड़क को दस मीटर चौड़ा कर दिया जाएगा। 58 करोड़ के बजट में रोड सेफ्टी से जुड़े काम भी होंगे। दरअसल हल्द्वानी में पर्यटकों के वाहन, खनन वाहन, सिडकुल की गाडिय़ां, बाहरी राज्यों से आने वाले मालवाहक वाहनों के अलावा स्थानीय लोगों की गाडिय़ों की संख्या लगातार बढ़ने की वजह से जाम की समस्या बेहद आम हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में एनसीसी दिवस पर किया रक्तदान

मगर सड़क के तीन मीटर और चौड़ा होने पर हादसों पर लगाम लगेगी।ब्रिडकुल के अधिकारियों के मुताबिक अनुबंध के तहत 18 महीने में काम पूरा होना है, मगर ब्रिडकुल का प्रयास है कि 15 महीने में सड़क चौड़ीकरण व सुरक्षा से जुड़े सभी कार्य पूर्ण हो जाएं। वही हल्द्वानी रुद्रपुर मार्ग के चौड़ीकरण हो जाने से जहां पर्यटकों को हल्द्वानी पहुंचने में मात्र कुछ मिनट का ही समय लगेगा।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें