अल्मोड़ा में भव्य मनाई जाएगी भारत रत्न पं.गोविंद बल्लभ पंत की 137वीं जयंती, बैठक में ADM ने दिए निर्देश
अल्मोड़ा: भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 137वीं जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी 10 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम में जगह—जगह विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे जिला प्रशासन से पंडित गोविंद बल्लभ पंत के जयंती समारोह की तैयारियां शुरु कर दी हैं। इसी सिलसिले में अपर जिलाधिकारी अल्मोड़ा चंद्र सिंह मर्ताेलिया ने नये कलक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों व जयंती समारोह समिति की बैठक आहूत की। जिसमें 10 सितंबर को पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।
बैठक में तय हुआ कि पंत जयंती समारोह का आगाज सुबह 7 बजे प्रभात फेरी से होगा। यह प्रभात फेरी नंदादेवी प्रांगण से माल रोड पंत पार्क तक निकलेगी। इसके बाद पार्क में स्थापित पंडित पंत की मूर्ति पर माल्यार्पण होगा। इसके अलावा पंडित पंत की जन्मस्थली खूंट में उनके स्मारक पर भी माल्यार्पण किया जाएगा और विभिन्न विभागों द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के स्टाल लगाए जाएंगे। इस मौके पर एडीएम सीएम मर्तोलिया ने खूंट में स्मारक की सफाई व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, टेंट आदि की व्यवस्था यथासमय करने के निर्देश संबंधितअधिकारियों को दिए। इसके अलावा आमंत्रण पत्र भेजने और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन की जिम्मेदारी संस्कृति विभाग को सौंपी गई। पंत जयंती पर अल्मोड़ा नगर में होने वाले कार्यक्रमों पर मंथन हुआ।
एडीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभात फेरी में स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का प्रतिभाग कराया जाए। नगर में प्रस्तावित कार्यक्रमों के लिए एसडीएम को नोडल अधिकारी नामित किया गया। पुलिस को निर्देशित किया गया कि पंत पार्क के सामने खड़े वाहनों को कार्यक्रम से पूर्व हटाया जाए जबकि सफाई की व्यवस्था के लिए नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए गए। अल्मोड़ा नगर में पंत जयंती पर रैमजे इंटर
कालेज में अपरान्ह एक बजे से 4:30 बजे तक छात्र—छात्राओं की सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होगीं और उन्हें पुरस्कार व मिष्ठान वितरण होगा। एडीएम ने बताया कि पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर जनपद के सभी विकासखंडों में भी कार्यक्रम होंगे। बैठक में एसडीएम सदर जयवर्धन शर्मा, सीओ विमल प्रसाद, तहसीलदार ज्योति धपवाल, जिला विकास अधिकारी संतोष पंत, जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी, प्रदेश समन्वयक ललित मोहन भट्ट, संयोजक विनोद कुमार पांडे, अध्यक्ष गिरीश चंद्र शर्मा, सचिव हेमचंद्र जोशी, हिमांशु तिवारी, राजेश कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें