SSC Recruitment: एसएससी ग्रुप सी और डी की भर्ती अधिसूचना जारी, जल्द करें आवेदन
देहरादून: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने ग्रेड सी और डी परीक्षा, 2022 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आशुलिपिक यानी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से केंद्र सरकार के मंत्रालयों व विभिन्न विभागों और बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) में स्टेनोग्राफर की रिक्तियों को भरा जाएगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।योग्य उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। एसएससी की ओर से स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 05 सितंबर, 2022 तक स्वीकार किए जाएंगे।
आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2022 से 05 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी की परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। इसमें चयनित उनम्मीदवारों के लिए स्किल टेस्ट आयोजित किया जाएगा। ग्रेड सी व डी में उपस्थित अभ्यर्थियों को डिक्टेशन दिया जाएगा, जिसे सुनकर आपको उन सभी शब्दों को टाइप करना होगा। यहां आप आवेदन से लेकर चयन प्रक्रिया तक संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
यहां आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही जो अभ्यर्थी ग्रेड सी के लिए आवेदन करना चाहते
स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के पद के लिए आवेदन उम्मीदवार की आयु 01 जनवरी, 2022 तक 18 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
स्टेनोग्राफर ग्रेड डी के पद के लिए आवेदन उम्मीदवार की आयु 01 जनवरी, 2022 तक 18 वर्ष से 27 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।हालांकि एज रिलेक्सेशन के आधार पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को यहां छूट दी जाएगी।
एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रुप सी और डी की परीक्षा दो चरणो में आयोजित की जाएगी। पेपर-1 कंप्यूटर बेस्ड होगा। यहां 200 अंकों के कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 मार्क्स का होगा, जिसमें से सामान्य ज्ञान से 50 प्रश्न, बुद्धिमता व तार्किकता से 50 प्रश्न और अंग्रेजी भाषा से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। ध्यान रहे यहां निगेटिव मार्किंग होगी, प्रत्येक गलत उत्तर के 0.25 मार्क्स काटे जाएंगे। वहीं लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए स्किल टेस्ट आयोजित किया जाएगा।
SSC Recruitment रिक्तियों के लिए आवेदन करने के चरण
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
एप्लीकेशन पोर्टल पर लॉग इन करें और इच्छित पद के लिए आवेदन करें।
इसके बाद अपने संबंधित दस्तावेज अपलोड करें।
अब आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और शुल्क का भुगतान के लिए आगे क्लिक करें।
उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म और शुल्क भुगतान रसीद का प्रिंट आउट ले लें।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें