अग्निवीरों की उत्तराखंड में इस तारीख और इन जगहों पर होगी भर्ती, पंजीकरण शुरू –जानें पूरा शेड्यूल

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड (Uttarakhand) में सेना की भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। 19 अगस्त से अग्निवीरों की भर्ती रैली (Agniveer Recruitment rally 2022) शुरू होने जा रही है, जो 12 सितंबर तक चलेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें। इसके लिए उन्हें सेना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

गुरूवार मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु की अध्यक्षता में सेना, पुलिस और शासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने सचिवालय में भर्ती की तैयारियों की समीक्षा की। भर्ती रैली के लिए विभागवार जिम्मेदारियां भी तय कर दी गईं हैं। मुख्य सचिव ने जोनल रिक्रूटिंग ऑफिसर मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार भर्ती प्रक्रिया में सेना को हर सम्भव सहयोग उपलब्ध कराएगी।

मुख्य सचिव सुखबीर सिंह सन्धु ने मेजर जनरल को कहा कि सरकार की तरफ से इस भर्ती में हर तरह की मदद की जाएगी। राज्य के जो भी युवा इस भर्ती रैली में शामिल होने के लिए जाएंगे, उन्हें किसी भी तरह की समस्या न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। इसकी व्यवस्था के लिए जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को नोडल अधिकारी तैनात करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही युवाओं के रहने-खाने के साथ ही बिजली, पानी, सफाई, शौचालयों की भी व्यवस्था करने को कहा है। इतना ही नहीं भर्ती स्थल पर एम्बुलेंस, चिकित्सा अधिकारी की भी सुविधा रहेगी। आने जाने के लिए परिवहन विभाग की तरफ से बसों की व्यवस्था की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में एनसीसी दिवस पर किया रक्तदान

विभागवार जिम्मेदारी तय:

  1. सिंचाई विभाग: मानसून सीजन होने की वजह से भर्ती रैली स्थान पर पानी भरने की समस्या हो सकती है। सिंचाई विभाग हर रैली स्थल पर जल भराव से निपटने के लिए वाटर सक्शन पंप की व्यवस्था करेगा।
  2. पुलिस-प्रशासन: नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे। भर्ती स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, रहने व खाने का इंतजाम, बिजली, पानी सफाई की व्यवस्था करेंगे। खाद्य पदार्थों के मूल्य भी नियंत्रित रखेंगे।
  3. स्वास्थ्य विभाग: भर्ती स्थल पर मेडिकल अफसर और एम्बुलेंस, सभी जरूरी दवा और उपकरण का इंतजाम
  4. परिवहन: परिवहन विभाग युवाओं को भर्ती स्थल तक लाने-लेजाने के लिए बसों की व्यवस्था करेगा
यह भी पढ़ें 👉  भीमताल:वनाग्नि के नियंत्रण एवं रोकथाम की दी जानकारी, जागरुकता अभियान में लोगो ने लिया भाग

भर्ती शेड्यूल

  • 19 से 31 अगस्त तक कोटद्वार में गढ़वाल मंडल के जिलों के लिए भर्ती होंगी
  • 20 से 31 अगस्त तक रानीखेत में अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और यूएसनगर के युवाओं की भर्ती होगी
  • 05 सितंबर 12 सितम्बर तक पिथौरागढ़ में पिथौरागढ़ व चंपावत जिले के युवाओं के लिए भर्ती रैली होगी www.joinindianarmy.nic. वेब साइट पर अभ्यर्थी करें आवेदन
    जोनल रिक्रूटिंग ऑफिसर मेजर जनरल एन.एस. राजपुरोहित ने बताया कि उत्तराखण्ड में अगस्त एवं सितम्बर माह में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है जिसके लिए ऑनलाईन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें 👉  भीमताल:वनाग्नि के नियंत्रण एवं रोकथाम की दी जानकारी, जागरुकता अभियान में लोगो ने लिया भाग

अग्निवीरों को कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी

4 साल की सेवाएं देने के बाद अग्निवीरों को 10.04 लाख का सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा, जो इनकम टैक्स मुक्त होगा।
सेवा के दौरान अग्निवीरों को हर साल 30 दिन की छुट्टी और मेडिकल लीव मिलेगी।
अग्निवीरों को यूनिफॉर्म अलाउंस, कैंटीन सुविधा, मेडिकल सुविधा, हार्डशिप अलाउंस मिलेगा
सेवा के दौरान अगर कोई अग्निवीर दिव्यांग होता है तो उसे 44 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
उस अग्निवीर को सेवानिधि और बकाया ड्यूटी की पूरी सैलरी दी जाएगी।
अग्निवीरों का कुल 48 लाख रुपए का एंश्योरेंस (बीमा) होगा।
अगर कोई अग्निवीर ड्यूटी के दौरान शहीद होता है तो उसके परिजनों को 44 लाख रुपए एक मुश्त और सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें