रामनगर:BJP प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से की मुलाकात, विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा


रामनगर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से मुलाकात कर उनसे विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की, उन्होंने बताया कि रामनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित तुमड़िया डैम, मालधन में नौका विहार शुरू करने की मांग जोर पकड़ रही है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यदि इस डैम को पर्यटन के लिए खोला जाता है, तो स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी।
तुमड़िया डैम सिंचाई विभाग के अंतर्गत आता है और इसकी परिधि लगभग 10 वर्ग किलोमीटर में फैली हुई है। इस क्षेत्र में लगभग 35 हजार की आबादी निवास करती है, जिनमें से 95% लोग अनुसूचित जाति वर्ग से हैं। चूंकि इस क्षेत्र में रोजगार के सीमित साधन हैं, इसलिए लोग नौका विहार जैसी पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने की मांग कर रहे हैं।
प्रदेश मंत्री ने यह भी बताया कि इस जलाशय में बड़ी संख्या में विदेशी पक्षी प्रवास करते हैं, लेकिन शिकारियों द्वारा इनका शिकार किया जाना एक गंभीर समस्या बनी हुई है। यदि नौका विहार जैसी गतिविधियां शुरू की जाती हैं, तो इस क्षेत्र की निगरानी बढ़ेगी और इन पक्षियों का संरक्षण भी हो सकेगा। भाजपा प्रदेश मंत्री ने कुमाऊं कमिश्नर एवं मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द इस पर निर्णय लिया जाए और नौका विहार की शुरुआत करवाई जाए। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और सरकार को भी अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा।
इसी के साथ, प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल ने नवगठित राजस्व ग्राम चोपड़ा के ग्रामीणों के साथ जूनियर हाईस्कूल में अतिरिक्त दो कक्ष और एक शौचालय निर्माण की मांग की है। उन्होंने बताया वर्तमान में स्कूल में केवल एक कक्षा है, जिससे बच्चों की पढ़ाई में बाधा आ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि चोपड़ा को सरकार द्वारा राजस्व गांव घोषित किए जाने के बावजूद बुनियादी सुविधाएं अभी तक पूरी नहीं हुई हैं। ऐसे में स्कूल में अतिरिक्त कक्षों का निर्माण अत्यंत आवश्यक है। स्थानीय निवासियों और स्कूली बच्चों ने सरकार से जल्द से जल्द इस मांग को पूरा करने की अपील की है।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें