28 जनवरी को देवभूमि उत्तराखंड आएंगे PM मोदी, उत्तराखंड को मिलेगी बड़ी सौगात, जानें ये दौरा क्यों है खास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को उत्तराखंड का दौरा करेंगे. यह दौरा राज्य के लिए विकास और परिवर्तन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री राज्य में पहली बार आयोजित हो रहे राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे और साथ ही प्रधानमंत्री राज्य की कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे. प्रधानमंत्री के देहरादून दौरे को लेकर राज्य सरकार और प्रशासन व्यापक तैयारियों में जुट गए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री के सामने राज्य की प्रमुख योजनाओं और प्रोजेक्ट्स का प्रेजेंटेशन तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
एक दिवसीय कार्यक्रम में पीएम मोदी 5 से 6 घंटे उत्तराखंड में बिताएंगे। इस दौरान पीएम मोदी केदारनाथ व बद्रीनाथ के निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी वाइब्रेंट विलेज या मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखंड दौरे का मुख्य आकर्षण राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन रहेगा. इस आयोजन में देशभर से हजारों खिलाड़ी और अधिकारी हिस्सा लेंगे. इसके अलावा, प्रधानमंत्री का दौरा राज्य की विकास योजनाओं के लिए भी बेहद खास होगा. प्रधानमंत्री के दौरे में ऋषिकेश और हरिद्वार कॉरिडोर, शारदा कॉरिडोर, बद्रीनाथ मास्टर प्लान, और केदारनाथ पुनर्निर्माण परियोजनाओं पर चर्चा होगी.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियों की समीक्षा की है. राज्य सरकार राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के साथ-साथ विभिन्न विकास परियोजनाओं पर प्रधानमंत्री के सामने विस्तृत रिपोर्ट पेश करने की योजना बना रही है. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रेजेंटेशन को इस तरह तैयार करें कि राज्य के विकास के लिए की जा रही कोशिशों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जा सके
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें