नैनीताल: राज्य स्थापना के मौके पर रेशम विभाग की सहायता समूह की स्टाल रही आकर्षण का केंद्र

ख़बर शेयर करें

नैनीताल:राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर रेशम विभाग, नैनीताल के द्वारा जनपद नैनीताल के फ्लैट्स स्थित डी एस ए मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सुन्दर सुसज्जित एवं आकर्षक स्टॉल लगाया गया स्टॉल मे रेशम विभाग नैनीताल के सहयोग से रेशम नई पहल स्वयं सहायता समूह के द्वारा तैयार किए गये सिल्क कोकून crafts से बने हुए विभिन्न आकर्षक उत्पाद यथा – देवभूमि के प्रतीक केदारनाथ धाम का हूबहू फ़ोटो फ्रेम, माँ नंदा-सुनंदा, भगवान कृष्ण, पहाड़ी परिधान पहने महिला, हिमालयी पक्षी मोनाल, ढोल-दमाऊ, रणसिंघा व विभिन्न देवी-देवताओं के फोटो फ्रेम,बुके, batches, flower pot, मोमेंटो, मालाएँ, ज्वैलरी आदि कई प्रकार के उत्पाद सजाये गये, जिसका जनपद की प्रभारी मंत्री /कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या जी, विधायक नैनीताल श्रीमती सरिता आर्या जी, जिलाधिकारी नैनीताल श्रीमती वंदना सिंह महोदय के द्वारा निरीक्षण किया गया व स्टाल की सुंदरता से प्रभावित होकर रेशम कोकून से बने crafts की प्रसंसा करते हुए सराहना की.

यह भी पढ़ें 👉  चार बच्चों की मां को युवक से प्यार, युवक की माँ अवैध संबंध में बनी रोड़ा तो रास्ते से हटाने की प्लानिंग बना डाली प्लान, कर डाला बड़ा 'कांड'

स्टॉल पर रेशम विभाग के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गयी कि रेशम कोये से हस्त शिल्प उत्पाद बनाने का यह नवाचारी कार्य उत्तराखंड में पहली बार किया जा रहा है और इस समूह द्वारा इन्हें बिक्री कर अच्छी आमदनी भी अर्जित की जाने लगी है। यह कार्य महिलाओं के लिए स्वरोजगार व आर्थिक स्वावलंबन का संभावनाओं से युक्त जरिया है।
कार्यक्रम में मुख्य स्टेज पर आयोजित समारोह में रेशम विभाग के सहयोग से तैयार उत्पाद का अनावरण किया गया. इस दौरान विधायक नैनीताल श्रीमती सरिता आर्या जी, जिलाधिकारी नैनीताल श्रीमती वंदना सिंह महोदय, श्री दीपक जोशी रूरल बिजनेस incubator, अखिलेश प्रसाद, वैयक्तिक सहायक, जनपद प्रभारी (रेशम) दीपक सिंह मेर, रेशम नयी पहल स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षा श्रीमती किरन जोशी, कोषाध्यक्षा श्रीमती कविता एरी, श्रीमती हेमा सिंह आदि मौजूद रहे

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें