Nainital News: प्रसव कराने के लिए नर्सों पर अवैध वसूली का आरोप,चिकित्सक एवं चार नसों पर कार्रवाई
हल्द्वानी।रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त अस्पताल रामनगर में गर्भवती के तीमारदारों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। आरोप है कि कम रुपये देने पर तीमारदारों के साथ अभद्रता के साथ ही डिलीवरी में लापरवाही बरती गई।
पूरे मामले में अस्पताल प्रशासन ने एक डॉक्टर सहित चार नसों के खिलाफ कार्रवाई किया है, यहां ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में एक डाक्टर समेत पांच नसों की सेवा समाप्त कर दी गई हैं,
यह सभी पीपीपी मोड पर संचालित राजकीय चिकित्सालय रामनगर में कार्यरत थे, बीते दिनों अस्पताल में मरीज के साथ डॉक्टर की अभद्रता करने का एक वीडियो वायरल हुआ था, इसके बाद इस मामले की जांच की गई थी, जांच सही पाए जाने पर डाक्टर समेत पांच नर्सों को सेवा समाप्त कर दी गयी हैं, रामनगर राजकीय चिकित्सालय में आए दिन मरीजों के साथ अभद्रता और समय पर उपचार न मिलने के आरोप लगते रहे हैं,
अस्पताल संचालक डॉक्टर प्रतीक कुमार के मुताबिक अस्पताल में सरकार की ओर से निर्धारित मानको के अनुरूप मरीजों को सभी सुविधाएं दी जा रही हैं, बीते दिनों जो वीडियो सामने आया था उसकी जांच कराई गई थी और दोषी पाए जाने पर डॉक्टर समेत पांच नर्सों को नौकरी से हटा दिया गया है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें