उत्तराखंड के 7 जिलों में बारिश का 24 सितंबर अलर्ट जारी, तेज बारिश की चेतावनी

ख़बर शेयर करें

देहरादून:उत्तराखंड में बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है. गुरुवार को को नैनीताल जिले के कई हिस्सों में बारिश हुई है अब मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 24 सितंबर तक तेज बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की है। खासतौर पर देहरादून के साथ ही टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में प्रदेश के कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है।पर्वतीय इलाकों में बारिश के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में बीते दिनों सीजन की पहली बर्फबारी भी हुई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: 20 मसाला उद्योगों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, जाने पूरा मामला

मैदानी इलाकों में भी लोगों को बारिश के चलते जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अगले चार दिन प्रदेश के कई इलाकों में लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है। खराब मौसम के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से परहेज करें।
गुरुवार को नैनीताल के कई इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को भी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक मौसम का मिजाज इसी तरह का बना रहेगा। मानसून के विदा होने के आसार भी अक्टूबर माह तक है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: 20 मसाला उद्योगों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, जाने पूरा मामला

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें