नैनीताल आ रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर, पालन करना होगा ट्रैफिक और कोविड-19- नियम– पढ़ें पूरी खबर

ख़बर शेयर करें

नैनीताल: पर्यटन सीजन के मद्देनजर नैनीताल में पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है ऐसे में वीकेंड और छुट्टियों के चलते भारी संख्या में नैनीताल पर्यटकों की आने की उम्मीद है ऐसे में अगर आप नैनीताल आ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है आप रूट प्लान के अनुसार ही नैनीताल आये इसके अलावा नैनीताल जनपद में कोविड-19 के नियमों का सख्त पालन किया जाना है जिसके तहत बिना मास्क के कोई भी पर्यटक पाया जाएगा उसके खिलाफ ₹1000 की जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। सभी पर्यटकों और स्थानीय लोगों को मास्क अनिवार्य है साथी ट्रैफिक नियमों का पालनकरे।

यह भी पढ़ें 👉  Gold Silver Price: शादी सीजन में बढ़ी सोने-चांदी की डिमांड, जानिए आज सोना चांदी के रेट

1. नैनीताल रोड/ भीमताल रोड से आने वाले वाहन जिन्हें बरेली रोड/ रामपुर रोड की ओर जाना है , नरीमन तिराहे से गौलापार होते हुए तीनपानी गोला बाईपास रोड का प्रयोग करेंगे।
2- नैनीताल रोड /भीमताल रोड से आने वाले वाहन जिन्हें रामनगर /कालाढूंगी की ओर जाना है, कालटैक्स तिराहा से पनचक्की से लालडांट बाईपास से कालाढूंगी रोड का प्रयोग करेंगे ।
3- काठगोदाम से भीमताल, मुक्तेश्वर की ओर जाने वाले वाहन एचएमटी मार्ग का प्रयोग करें ।नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन सीधे नैनीताल मार्ग का प्रयोग करेंगे।
4- नैनीताल रोड से रामपुर रोड की ओर जाने वाले वाहन सीधे मंगल पड़ाव की ओर जाएंगे व गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से एफटीआई रामपुर रोड की ओर जाएंगे।
5- बरेली रोड से नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन मोती नगर तिराहा बरेली रोड से पंचायत तिराहा, रामपुर रोड कालाढूंगी रोड से वाया कालाढूंगी होते हुए नैनीताल जाएंगे ।
6- रामपुर रोड से नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन पंचायतघर तिराहा, रामपुर रोड, कालाढूंगी रोड से बाया कालाढूंगी होते हुए नैनीताल जाएंगे।


7- नैनीताल से हल्द्वानी आने वाले वाहनों का अत्यधिक दबाव होने पर वाहनों को नैनीताल से बाया कालाढूंगी से भेजा जाएगा ।
8- नैनीताल शहर में केवल नैनीताल शहर के स्थानीय निवासी व ऐसे पर्यटक जिनकी नैनीताल में होटल में बुकिंग हो, आवश्यक सेवा वाहन के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार के निजी चौपहिया वाहन, व्यवसायिक वाहनों को नैनीताल शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
9- नैनीताल शहर में पार्किंग फुल होने पर रूसी बाईपास पार्किंग -1 व रूसी बाईपास पार्किंग -2 में वाहनों को पार्क किया जाएगा व वहां से शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल में प्रवेश दिया जाएगा।
नैनीताल शहर में पार्किंग फुल होने पर नैनीताल शहर के स्थानीय निवासियों के अतिरिक्त सभी प्रकार के दोपहिया वाहनों को भी रूसी बाईपास-1रूसी बाईपास-2 में पार्क किये जाएंगे व शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल शहर में प्रवेश करेंगे।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें