हल्द्वानी: नेताओं की तरह नेता जी के प्रेमिका ने बदला पाला..अपने घर से भी हुए बाहर
![](https://pragatitv.com/wp-content/uploads/2025/02/women-demo_e037ad19a33fd253556eee2cf2c8474d.jpeg)
जिस काम के लिए नेता बदनाम हैं, वहीं काम हल्द्वानी के एक नेताजी की प्रेमिका ने नेताजी के साथ कर डाला है और नेताजी अपने ही घर से बाहर हो गए हैं नेताजी अब किराये के मकान में रह रहे हैं और आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने पुलिस में शिकायत कर अपनी पूर्व प्रेमिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं और न्याय दिलाने की मांग की है।
लॉकडाउन में एक लड़की की मोहब्बत में नेताजी ऐसे उलझे कि अब घर के रहे न घाट के आरोप है कि प्रेमिका ने दो साल पहले पाला बदला और नेताजी के छोटे भाई से जा मिली। दोनों भाइयों में तकरार हुई और छोटे ने बड़े भाई को घर से बाहर की राह दिखा दी। अब बच्चों के साथ किराये के मकान में रहकर आर्थिक तंगी से गुजर रहे नेताजी ने पुलिस से न्याय मांगा है।
यह नेताजी हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह कोरोना के दौरान लगे लॉकडाउन में एक युवती के संपर्क में आ गए। वह रिलेशनशिप में रहे। संबंध कई साल तक चले। फिर प्रेमिका से मनमुटाव हो गया।
तहरीर के अनुसार प्रेमिका उनके छोटे भाई से मिली और उसे भड़काया। नतीजतन छोटे ने बड़े भाई से कहा तुम इस घर में नहीं रहोगे मैं तुम्हे अलग से घर लेकर दे दूंगा। नेता जी अपना परिवार लेकर किराये के मकान में चले गए। दो साल बाद भी जब उन्हें उनका घर नहीं मिला तो उन्होंने भाई से बात की। भाई ने जान से मारने की धमकी दे दी। नेताजी ने इस पूरी घटना का जिम्मेदार प्रेमिका को माना और उसके नाम खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
![Ad](https://pragatitv.com/wp-content/uploads/2025/01/Ad-NeelkanthSolar.jpeg)
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें