किसान विजय सम्मान यात्रा : पिथौरागढ़ में भीड़ देखकर गदगद हुए कांग्रेसी, जानिया हरीश रावत ने किसानों के लिए क्या कहा
पिथौरागढ़ :किसान विजय सम्मान यात्रा के माध्यम से कांग्रेस ने सीमांत जनपद से चुनावी बिगुल फूंक दिया है पिथौरागढ़ नगर से नौ किमी की दूरी पर स्थित झोलाखेत मैदान में जुटी भीड़ से उत्साहित कांग्रेस के आला नेताओं ने मंच से चुनावी शंखनाद किया। झोलखेत मैदान में आज आयोजित हुए कांग्रेस के “किसान विजय समारोह” में हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ को देख मंच पर मौजूद प्रदेश कांग्रेस के सभी दिग्गज गदगद हो गए।
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी मौजूद थे
हरीश रावत के साथ ही यशपाल आर्य के नेतृत्व में पिथौरागढ़ में आयोजित किसान विजय समारोह में कांग्रेस के दिग्गजों ने अन्नदाताओं को सम्मानित कर “जय जवान,जय किसान” के नारे को भी चरितार्थ कर दिया। इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो ₹5000 किसानों को प्रति माह देंगे।गांवों में रहने वाले 40 वर्ष से अधिक उम्र के किसानों के लिए योजना चलेगी। किसानों के उत्पादन को देश, विदेश के बाजारों तक पहुंचाया जाएगा।
पिथौरागढ़ जिला कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित किसान विजय समारोह में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल,नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह,प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और पूर्व विधायक मयूख महर भी किसानों से रूबरू हुए ….आज किसान विजय समारोह में अन्नदाताओं को संबोधित करते हरीश रावत ने यह साफ कहा कि आप प्रदेश में वापस कांग्रेस की सरकार लाइए और कांग्रेस पार्टी पहाड़ के पारंपरिक कृषि उत्पादों का अच्छा मूल्य किसानों को जरूर दिलवाएगी….अब जरा इस वीडियो को गौर से देखिए इस वीडियो में कांग्रेस के किसान विजय समारोह में जुटी भीड़ को देखकर आप यह अंदाजा लगा लेंगे कि आखिरकार हरीश रावत की लगातार बढ़ रही लोकप्रियता से भाजपा परेशान क्यों है….
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें