ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी: काठगोदाम से कोलकाता, ठाकुरनगर के लिए 27 मार्च से चलेगी ट्रेन देखें समय सारिणी…
गोरखपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05030 काठगोदाम-ठाकुरनगर विशेष गाड़ी का संचलन 27 मार्च, 2022 को काठगोदाम से तथा 05029 ठाकुरनगर-काठगोदाम विशेष गाड़ी का संचलन 30 मार्च, 2022 को ठाकुरनगर से 01 फेरे के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय≤ पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा। सामान्य श्रेणी में यात्रा करने हेतु यात्रीगण अनारक्षित टिकट पर यात्रा कर सकेंगे ।
05030 काठगोदाम-ठाकुरनगर विशेष गाड़ी 27 मार्च, 2022 को काठगोदाम से 10.00 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 10.19 बजे, लालकुआं से 11.10 बजे, किच्छा से 11.47 बजे, बरेली सिटी से 12.10 बजे, बरेली से 13.02 बजे, लखनऊ से 17.10 बजे, गोरखपुर से 22.35 बजे, दूसरे दिन छपरा से 01.45 बजे, बरौनी से 05.10 बजे, कटिहार से 08.50 बजे, कुमेदपुर से 09.40 बजे, एकलाखी से 10.42 बजे, मालदा टाउन से 11.25 बजे, रामपुर हाट से 13.22 बजे, बोलपुर से 14.37 बजे, बर्द्धमान से 14.47 बजे, दानकुनी से 16.00 बजे तथा कोलकाता से 17.20 बजे छूटकर ठाकुरनगर 19.30 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 05029 ठाकुरनगर-काठगोदाम विशेष गाड़ी 30 मार्च, 2022 को ठाकुरनगर से 12.30 बजे प्रस्थान कर कोलकता से 15.00 बजे, दानकुनी से 15.45 बजे, बर्द्धमान से 16.52 बजे, बोलपुर से 17.42 बजे, रामपुर हाट से 18.47 बजे, मालदा टाउन से 21.50 बजे, एकलाखी से 22.10 बजे, कुमेदपुर से 23.02 बजे, दूसरे दिन कटिहार से 00.20 बजे, बरौनी से 03.10 बजे, छपरा से 07.10 बजे, गोरखपुर से 11.25 बजे, लखनऊ से 17.15 बजे, बरेली से 21.52 बजे, बरेली सिटी से 22.07 बजे, किच्छा से 22.40 बजे, लालकुआं से 23.12 बजे तथा तीसरे दिन हल्द्वानी से 00.32 बजे छूटकर काठगोदाम 01.15 बजे पहुॅचेगी।
इस गाड़ी में एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05 तथा शयनयान श्रेणी के 08 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेगे।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें