उत्तराखंड- कुमाऊ के इस रेलवे स्टेशन से कानपुर नई ट्रेन चलाने की जगी उमीद

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: कुमाऊ से कानपुर को जोड़ने के लिए एक बार फिर से कवायत शुरू हो गई है। केंद्रीय रक्षा राज्य और पर्यटन मंत्री कहा है कि हल्द्वानी-काठगोदाम से रोजाना सैंकड़ो यात्री कानपुर के लिए यात्रा करते हैं। ट्रेन नहीं होने की वजह से उन्हें बस का इंतजार करना पड़ता है। कानपुर के लिए साधारण बस ही लोगों को सेवा दे रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: काठगोदाम में बीच सड़क में ट्रक में लगी भीषण आग, ट्रक जलकर हुआ खाक-देखे-VIDEO

काठगोदाम से कानुपर के लिए केवल एक दिन सोमवार को गरीब रथ ही संचालित है। शहर से कानपुर के लिए डायरेक्ट ट्रेन चले , इसके लिए केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में सैलानियों और व्यापारियों की मांग का भी जिक्र किया है।

उन्होंने पत्र में काठगोदाम से लखनऊ होते हुए कानपुर के लिए एसी चेयर कार ट्रेन का संचालन शुरू करने की मांग की है।केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट रेल मंत्री कहा कि हल्द्वानी से विभिन्न शहरों के लिए डायरेक्ट ट्रेन चलने से शहर का विकास तेजी से होगा। वहीं नैनीताल जिला पर्यटन के लिहाज से भी बेहद अहम है। ट्रेनों की संख्या के बढ़ने से सैलानियों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी। पर्यटकों का नाता रोजगार से है। पर्वतीय जिले के लोगों के वापस स्वरोजगार के कई विकल्प मिलेंगे। इसके अलावा दूसरे राज्यों के लोग भी कुमाऊं के इतिहास के बारे में जान पाएंगे। उन्होंन उम्मीद जताई है कि इस तरफ कार्य किया जाएगा और कुमाऊं की जनता को नई ट्रेन की सौगात मिेलगी।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें