दलित को पीट-पीटकर हत्या के मामले में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य ने सख्त कार्रवाई की उठाई मांग
हल्द्वानी :चंपावत जिले में दलित की पिटाई का मामला गरमाता जा रहा है इधर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य ने घटना पर नाराजगी जताते हुऐ अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा को पत्र लिखकर दोषियों को कड़ी से कड़ी से सजा दिलाने कि मांग की।
इधर मिले पत्र के बाद अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने तत्काल प्रभाव से पुलिस महानिदेशक और चंपावत जिले के जिला अधिकारी को नोटिस भेजकर मामले में तलब किया है। बताते चले कि बीते दिनों चम्पावत जिले के देवीधुरा निवासी 45 वर्षीय दलित व्यक्ति रमेश राम कि शादी में खाना निकालने पर बेहरमी से पिटाई कर दी जिसकी इलाज के दौरान हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में है मौत हो गई थी
उक्त घाटना के पूरे दलित समाज में आक्रोश है। इधर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य ने अनुसूचित आयोग के उपाध्यक्ष पी.सी. गोरख को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
दलित व्यक्ति की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात सवर्ण के खिलाफ हत्या और एससी एसटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच चम्पावत के सीओ अशोक कुमार सिंह को सौंपी है।
गौरतलब है कि पाटी विकास खंड के इज्जट्टा डुंगरा निवासी 55 वर्षीय रमेश राम देवीधुरा के पास केदारथान में टेलर की दुकान चलाते थे रमेश के पुत्र संजय कुमार के मुताबिक उसके पिता बीते 28 नवंबर को शादी समारोह में गए हुए थे जहर खाने खाने के विवाद में उनको पीट-पीटकर गंभीर घायल कर दिया गया था जहां इलाज के दौरान हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में मौत हो गई थी।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें