हल्द्वानी शहर में फ्लाइओवर बनाने की कवायद शुरू

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए हल्द्वानी में फ्लाईओवर बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है । शहर में लगातार बढ़ रहे यातायात के दबाव और अन्य व्यवस्था सुधारने के लिए फ्लाईओवर की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही है। इसे देखते हुए लोनिवि की ओर से हायर कंसलटेंसी शहर में फ्लाईओवर निर्माण के लिए संभावनाएं तलाशने जल्द पहुंचेगी। हालांकि यह तय नहीं है कि फ्लाईओवर कहां और कितने बनेंगे वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद फ्लाईओवर बनाने का रास्ता साफ हो सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में एनसीसी दिवस पर किया रक्तदान

बताया जा रहा है कि कंपनी सर्वे के लिए आने वाली है सर्वे के बाद ही पता चल सकेगा कि फ्लाईओवर कहां-कहां बनना है लेकिन फ्लाईओवर की कवायद से लोगों में उम्मीद जगी है।शहर में लगातार बढ़ रहे वाहनों के दबाव और जाम की समस्या से निपटने के लिए फ्लाईओवर की आवश्यकता बढ़ने लगी है। इसको लेकर लोनिवि कार्य कर रहा है।

मामले में फ्लाईओवर निर्माण के लिए तय कंसलटेंसी फिजिबिलिटी देखने पहुंचेगी सर्वे की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। इसके बाद वित्तीय स्वीकृति मिलने पर फ्लाईओवर निर्माण का रास्ता साफ हो सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  Gold Silver Price: शादी सीजन में बढ़ी सोने-चांदी की डिमांड, जानिए आज सोना चांदी के रेट

अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अशोक चौधरी ने बताया कि फ्लाईओवर निर्माण के लिए शहर में संभावनाएं तलाशने जल्द टीम पहुंचेगी फिलहाल किसी प्रकार का चिह्नीकरण नहीं किया गया है। वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद इस ओर कार्य होगा उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर निर्माण के लिए कवायद शुरू की गई है पहले चरण में कहां-कहां पर फ्लाईओवर बनेंगे इसकी संभावना तलाशी जा रहे हैं।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें