आबकारी विभाग में 327 सिपाहियों की होगी भर्ती, UPSSSC जल्द जारी करेगा नोटिफिकेशन-देखे अन्य जानकारी
सरकारी नौकरी का इंतजार कर युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश में लंबे समय से आबकारी विभाग में खाली पदों के लिए सरकार भर्ती करवाने जा रही है उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग में 327 सिपाहियों की नई भर्तियों की प्रक्रिया शुरू की गई है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) इस संबंध में जल्द नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।
आबकारी विभाग द्वारा नए सिपाहियों की भर्ती के साथ ही पिछली चयन प्रक्रिया से गुजर कर चयनित हुए 376 अन्य सिपाहियों को भी जल्द ही नियुक्त किये जाने की संभावना है।आबकारी विभाग मुख्यालय ने भर्ती प्रक्रिया के लिएअधियाचन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ भेजा गया है। बताया जा रहा है कि कुछ महीने में UPSSSC विज्ञप्ति जारी कर सकता है।
इसके अलावा बताया जा रहा है कि 2016 में जिन 405 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई थी, उसमें से 376 चयनितों का विवरण आबकारी मुख्यालय भेजा गया है। इनके प्रमाण पत्रों की जांच और पुलिस सत्यापन कराया जा रहा है। शीघ्र ही इनकी नियुक्ति हो जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि बचे हुए 29 अभ्यर्थियों की सूची भी अगले कुछ दिनों में आ जाएगी। इसके बाद 2016 के सभी 405 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी बताया जा रहा है कि विभाग में लंबे समय से सिपाहियों की कमी है। इसके कारण छापामार में आबकारी विभाग को काफी परेशानी उठाना पड़ता है 2016 से पहले 2011 में 400 पदों पर सिपाहियों की भर्ती हुई थी। भर्ती प्रक्रिया में लंबा वक्त लगने के कारण साल दर साल पदों की संख्या बढ़ती जा रही है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



उत्तराखंड:यूट्यूबर सौरभ जोशी ने अवंतिका संग लिए सात फेरे, पहाड़ी परंपरा से हुई शादी
शादी सीजन में जान ले सोना-चांदी! के दाम आज खरीदें या थोड़ा इंतजार करें? जानें लेटेस्ट रेट्स
थाने में खूब रोया दूल्हा… शादी भी हुई जयमाला भी हुआ फिर दुल्हन ने साथ जाने से कर दिया इनकार जाने मामला
उत्तराखंड:शादीशुदा व्यक्ति ने युवती से बनाए अवैध संबंध, लड़की पैदा होने पर दोनों को छोड़ हुआ फरार
उत्तराखंड:बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश 10 बाइक सहित दो चोर गिरफ्तार,नेपाल तक जुड़ा है नेटवर्क