हल्द्वानी: पुलिसकर्मी का बेटा राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा में पहला रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम किया रोशन

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: कहते हैं पूत के पांव पालने में ही दिखाई देते हैं ऐसा ही असाधारण प्रतिभा के धनी इस बच्चे ने क्षेत्र का नाम रोशन करते हुए सैन्य अधिकारी बनने के लिये ऊंची कूद लगाई है। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के अखिल भारतीय स्तरीय प्रवेश परीक्षा में लालकुआं पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के पेशकार सागर बिष्ट के पुत्र आयुष्मान सिंह बिष्ट ने पहली रैंकिंग प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल:वनाग्नि के नियंत्रण एवं रोकथाम की दी जानकारी, जागरुकता अभियान में लोगो ने लिया भाग


काठगोदाम के सेंट थेरेसा स्कूल में कक्षा नौ के छात्र आयुष्मान सिंह बिष्ट ने घोड़ाखाल स्थित सैनिक स्कूल के कक्षा 9 के लिए आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा में 400 में से 368 अंक प्राप्त कर पहली रैंकिंग हासिल की है। राष्ट्रीय स्तर की उक्त प्रवेश परीक्षा में हजारों प्रतिभागियों में से 3652 छात्रों ने क्वालीफाई किया है, जिसमें आयुष्मान सिंह बिष्ट 368 अंक लाकर पहले नंबर में है, जबकि 3652 अंको में भी और रैंकिंग बनेगी, जिस आधार पर अच्छे रैंकिंग वाले छात्रों का प्रवेश होगा, प्रवेश परीक्षा के बाद क्वालीफाई कर चुके छात्रों का मेडिकल किया जाएगा, जिसके बाद उन्हें सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में विधिवत प्रवेश की अनुमति प्राप्त हो जाएगी। वही आयुष्मान का कहना है कि वह सैन्य अधिकारी बनना चाहता है, उसकी इस कामयाबी का श्रेय पिता सागर बिष्ट एवं मां अनीता बिष्ट को वह देना चाहते हैं। आयुष्मान सिंह बिष्ट की उक्त कामयाबी के लिए एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ,एसपी सिटी हरबंस सिंह , एसपी ट्रैफिक जगदीश चंद्रा पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर, लालकुआं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें