हल्द्वानी:शेमफोर्ड स्कूल में “पुलिस की पाठशाला” जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: एक अखबार के फाउंडेशन की ओर से सोमवार को शेमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन में किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह ने छात्र-छात्राओं को कानून की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कानून के दायरे में रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने की जरूरत पर जोर दिया। स्कूल में आयोजित पाठशाला में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि छात्र-छात्राएं मन लगाकर पढ़ाई करें।

उन्होंने छात्र-छात्राओं को आई पी सी, एम वी एक्ट, आई टी एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साइबर क्राइम की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा की कि कोई भी छात्र छात्रा ऐसी पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर न करें जिससे उन्हें और उनके परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी हो। उन्होंने समाज में बढ़ रहे ड्रग्स तथा उससे हो रहे नुकसानों के प्रति भी छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कि अपील की यदि कोई शरारती तत्व उन्हें ड्रग्स लेने के लिए प्रेरित करता है तो उसकी जानकारी अपने अभिभावकों एवं पुलिस को दें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:संतान होने की खुशखबरी के साथ ग्राम प्रधान को लगा ‘झटका’, जानें किस वजह से गई प्रधानी

उन्होंने जरूरत पड़ने पर 100 नंबर और 1090 हेल्पलाइन नंबर का • सहारा लेने की अपील की। विद्यालय प्रबंधक दयासागर बिष्ट ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए फाउंडेशन की सराहना की और कहा कि स्कूल कालेजों में ऐसी पाठशालाओं का आयोजन होते रहना चाहिए। ऐसी पाठशालाओं के आयोजन से कानून एवं नियमों का ज्ञान होता है और मनुष्य अपराध करने से बचता है। प्रधानाचार्य संतोष पाण्डेय कार्यक्रम के आयोजन के लिए अखबार क

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: शुक्रवार को भारी बारिश की संभावना इस जिले के कल स्कूल, आंगनवाड़ी रहेंगे बंद

फाउंडेशन एवं विशिष्ट अतिथि हरबंस सिंह का आभार जताया और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से हमारी युवा पीढ़ी को कानून एवं नियमों की जानकारी होगी जिससे वे एक जिम्मेदार नागरिक बन सकेंगे। कार्यक्रम में चेयरपर्सन ऋचा बिष्ट, डायरेक्टर राजेश बिष्ट, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बी एस मनराल, विनोद खोलिया, •नागेश कुमार दुबे ब्रांड एंड इनोवेशन ऑफिसर अमर उजाला हल्द्वानी एवं शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें