हल्द्वानी :पहाड़ों पर पहुंची E-FIR की सुविधा,घर बैठे दर्ज कराए FIR देखे (VIDEO)
हल्द्वानी : कुमाऊं रेंज के डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि अब फरियादियों को विभिन्न प्रकार की गुमशुदगी के लिए थानों चौकियों के चक्कर नहीं काटने होंगे। उत्तराखंड पुलिस ऐप के जरिए e-fir से ही सूचना दर्ज की जा सकती है, जिसे अब जनता के लिए प्ले स्टोर से भी ऐप के जरिए ऑनलाइन कर दिया गया है।
 
डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि मोबाइल खोने की सूचना, ड्राइविंग लाइसेंस खोने की सूचना, प्रमाण पत्र खोने की सूचना तथा गाड़ियों के खोने की सूचना जैसी शिकायत आप e-fir के जरिए अपने घर से ही मोबाइल से ही दर्ज करा सकते हैं। डीआईजी ने बताया कि क्राइम से संबंधित एफआईआर अभी ऑनलाइन दर्ज नहीं होंगी, केवल खोए हुए वस्तुओं की एफ आई आर ही इस में दर्ज की जाएगी।
डीआईजी कुमाऊं रेंज नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस एप के भीतर गौरा शक्ति एप ट्रैफिक पुलिस आईएफ सहित कई अन्य ऐप्स है जिनको लेकर लोग एक ही प्लेटफार्म पर अलग-अलग प्रकार की शिकायतें दर्ज कर सकते हैं सूचनाएं दे सकते हैं और कानून की जानकारी भी ले सकते हैं ।
डीआईजी ने कहा सुदूर पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदान तक अब अपने ही मोबाइल से अपने घर से फरियादी अपने संबंधित दस्तावेज खोने गाड़ियों के होने तथा प्रमाण पत्रों के कोने जैसे सूचना के लिए कोतवाली चौकी और थाने के चक्कर नहीं काटेंगे अपने मोबाइल से ही ई एफ आई आर दर्ज कर गुमशुदगी की सूचना ले सकते हैं और उसका प्रिंट आउट निकाल कर उनको संबंधित क्षेत्रों में कार्यों में इस्तेमाल में ला सकते हैं साथ ही e-fir की अनिवार्यता आरटीओ दफ्तर में भी लागू होगी क्योंकि गाड़ियों के कागजात होने के चलते एफ आई आर की कॉपी दस्तावेजों के पुनः प्राप्ति के लिए चाहिए होती है यह काम की एफ आई आर के जरिए भी हो जाएगा।
 
 
 
 
 
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



 उत्तराखंड: प्यार और धोखा,प्रेमिका के मंगेतर ने भाई के साथ मिल रचा खूनी साजिश का खेल,-देखे-VIDEO
उत्तराखंड: प्यार और धोखा,प्रेमिका के मंगेतर ने भाई के साथ मिल रचा खूनी साजिश का खेल,-देखे-VIDEO                                 हरिद्वार हरकी पौड़ी पर महिलाओं में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल,-देखे VIDEO
हरिद्वार हरकी पौड़ी पर महिलाओं में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल,-देखे VIDEO                                 देहरादून:वन निगम के खिलाफ मीडिया में भ्रामक ख़बर पर विभाग ने किया खंडन,आरोप भ्रामक,निगम को बदनाम करने की साजिश
देहरादून:वन निगम के खिलाफ मीडिया में भ्रामक ख़बर पर विभाग ने किया खंडन,आरोप भ्रामक,निगम को बदनाम करने की साजिश                                 हल्द्वानी: पति की हैवानियत पत्नी के सर पर ईंट से हमला, भेजा हुआ बाहर हालत नाजुक-VIDEO
हल्द्वानी: पति की हैवानियत पत्नी के सर पर ईंट से हमला, भेजा हुआ बाहर हालत नाजुक-VIDEO                                 हल्द्वानी-लालकुआं हाईवे पर रफ्तार का कहर कार खाई को जंप कर पेड़ से टकराई महिला सहित दो घायल
हल्द्वानी-लालकुआं हाईवे पर रफ्तार का कहर कार खाई को जंप कर पेड़ से टकराई महिला सहित दो घायल                                 
                                         
                                        