हल्द्वानी :आंत के कैंसर से पीड़ित मरीज का हल्द्वानी में हुआ सफल इलाज, मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर में हुआ ट्रीटमेंट

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: ऑन्कोलॉजी व कैंसर के इलाज के लिए नए-नए एडवांस तरीके आ रहे हैं. इन नए ट्रीटमेंट मॉड्यूल और सर्जरी की मदद से उपचार में क्रांति आई है. यहां तक कि एडवांस स्टेज वाले कैंसर पेशंट्स का इलाज भी होने लगा है. कैंसर के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. साथ ही कैंसर रोगियों के इलाज के लिए एडवांस ट्रीटमेंट मेथड्स भी आजकल उपलब्ध हैं. इन सबके बारे में आम जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर, वैशाली ने आज हल्द्वानी में एक पेशंट केंद्रित जागरूकता सत्र का आयोजन किया।

मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर, वैशाली के एक्सपर्ट डॉक्टर ने हाल के वक्त में आ रहे अलग-अलग तरह के कैंसर केस के बारे में जानकारी दी. साथ ही ये भी बताया कि आजकल जिन मरीजों में कैंसर के केस सामने आ रहे हैं उनमें कोलोरेक्टल कैंसर काफी आम है. हालांकि, इस तरह के मामलों में बुजुर्ग आबादी पर ही ज्यादा प्रभाव पड़ता है लेकिन खराब लाइफस्टाइल, खाने- पीने की गलत आदतें, शराब का सेवन और स्मोकिंग जैसी बैड हैबिट्स के कारण मिडिल एज के लोगों में भी कैंसर की ये समस्या बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं मंडल में भारी बारिश की चेतावनी इस जिले के कल भी स्कूल रहेंगे बंद

लोगों को इस कैंसर की गंभीरता समझाने के लिए यहां अवेयरनेस सेशन में एक 60 साल के बुजुर्ग का केस भी बताया गया. ये मरीज हल्द्वानी के ही थे, जिन्हें कोलोरेक्टल कैंसर हुआ था. उन्हें काफी उल्टियां हो रही थीं, साथ ही वो कुछ ठीक से खा-पी नहीं पा रहे थे जिसके कारण उनकी मसल्स कमजोर पड़ रही थीं, और फैट भी कम हो रहा था।

मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर, वैशाली में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एंड हेपाटो पैन्क्रिएटोबिलियरी (जीआई एड एचपीबी) सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के डायरेक्टर डॉक्ट विवेक मंगला ने मरीज के केस की जानकारी देते हुए बताया, “हालांकि मरीज को अस्पताल के बाहर पहले ही कहीं कीमोथेरेपी दी जा चुकी थी जिसके बाद उनमें थोड़ा-सा ही सुधार नजर आया था. जब मरीज को हमारे अस्पताल लाया गया तो उनका पीईटी-सीटी कराया गया, साथ ही पूरी तरह से जांच पड़ताल की गई. जांच में पता चला कि ट्यूमर के साइज में पहले की तुलना इज़ाफा ही हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:दुष्कर्म का आरोपी न्यायिक बंदी गृह से फरार, जंगल में घास काटने गई महिला के साथ किया था दुराचार, इस नंबर पर पुलिस को करें सूचित

हमारी टीम ने ट्यूमर बोर्ड के साथ चर्चा की और कैंसर की स्थिति को देखने और जांच करने के लिए पेशंट के इलाज का फैसला किया गया कई टेस्ट करने के बाद, मरीज को नसोजेजूनल ट्यूब फीडिंग देने की योजना बनाई गई और कुछ महीने बाद रेडिकल (डी3) के साथ एक एन ब्लॉक व्हीपल कोलेक्टॉमी की जा रही है।

मरीज के दाहिने हिस्से में कोलेक्टोमी की गई जिसमें आंत के खराब हिस्से को हटाया गया जो हिस्सा कैंसर से ग्रसित थे, उसे हटाया गया. साथ ही सर्जरी के जरिए पूरे ट्यूमर को हटाने के लिए एन ब्लॉक व्हीपल किया गया।

डॉक्टर विवेक मंगला ने कहा, “भले ही ये ऑपरेशन मुश्किल था, लेकिन सर्जरी के एक हफ्ते बाद मरीज को छुट्टी मिल गई. ऑपरेशन के बाद मरीज ने तुरंत रिकवरी की. इसके अलावा ऑपरेशन के बाद, बायोप्सी में मौजूद सभी मार्जिन को क्लियर किया गया. कोलन कैंसर (आंत का कैंसर) के मामले बढ़ने के साथ, कैंसर से लड़ने के लिए विभिन्न उपचार मॉड्यूल के बारे में जागरूकता फैलाना महत्वपूर्ण है. एक अच्छे ट्रीटमेंट प्लान के साथ उसको सही तरह से अमल में लाकर ही इस केस को सही से सॉल्व किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:जंगल में मिली नाबालिक की लाश,दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप

साइंस एंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में लगातार तरक्की हो रही है और नए-नए उपकरण आ रहे हैं. इसी तरह के हाई-टेक उपकरणों से लैस है वैशाली स्थित मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर, जहाँ शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ बेहतर डॉक्टर्स की टीम भी है. ये टीम हमेशा एडवांस स्टेज के कैंसर पीड़ितों के इलाज के लिए एक्टिव रहती है.

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें