हल्द्वानी: रईसजादी महिला ने छात्रा को कार से कुचला कोतवाली में मुकदमा दर्ज,जाने मामला

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी :रईसजादी महिला ने कार से एक छात्रा को कुचल दिया है. महिला बनभूलपुरा हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक परिवार से है और उसका बेटा मोईद अभी भी जेल में बंद है. ऐसे में एक अन्य मामले में अब्दुल मलिक के बेटे की पत्नी यानी अब्दुल मलिक के बहू के खिलाफ भी हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है. उस पर एक छात्र को कार से कुचल कर मारने का आरोप है. फिलहाल पुलिस अब्दुल मलिक की बहू आईशा के खिलाफ लापरवाही और तेजी में गाड़ी चलाने और किसी के जान लेने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस पूरे मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें 👉  अफ्रीका से बैंड-बाजा और बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, कैलिफोर्निया की दुल्हन के साथ लिए सात फेरे-VIDEO


पुलिस के मुताबिक अंबेडकर नगर वार्ड 27 बरेली रोड निवासी रेखा पत्नी स्व. रविंद्र कुमार ने पुलिस में दी तहरीर में कहां है कि बीती इसी साल 17 अगस्त की दोपहर उनका बेटा भानु सागर डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय की ओर अपने दोस्त के घर स्कूल कार्य की कापी लेने जा रहा था
तभी कार संख्या यूके04 एएफ 9828 की महिला चालक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई. बुरी तरह लहूलुहान भानु को मौके पर मौजूद लोगों ने डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया. हालत नाजुक होने पर परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान 19 अगस्त को उसकी मौत हो गई.


रेखा का आरोप है कि कार वार्ड नंबर 8 बनभूलपुरा निवासी आईशा पत्नी अब्दुल मोईद चला रही थी. अब्दुल मोईद, अब्दुल मलिक का बेटा है और वह भी पिता के साथ जेल में बंद है.इस मामले में हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि महिला पर तेजी व लापरवाही से कार चलाकर किसी की जान लेने की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें