हल्द्वानी :रेलवे अतिक्रमण मामला हटाने को डीएम और रेलवे की बैठक हुई खत्म अतिक्रमण हटाने को 10 दिन का दिया जाएंगे समय

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : रेलवे अतिक्रमण हटाने पर डीएम और रेलवे की बैठक हुई खत्म अतिक्रमण हटाने को 10 दिन की दिए जाएंगे समय

Ad Ad

हल्द्वानी : रेलवे भूमि पर बसे अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए कवायद तेज हो गई है जिला प्रशासन और रेलवे की आज बैठक हुई जिसमें कई निर्णय लिए गए हैं । डीएम कैंप कार्यालय में रेलवे और प्रशासन के आला अधिकारी के बीच एक अहम बैठक हुई, बैठक में डीएम नैनीताल धीराज सिंह गर्व्याल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान होने वाले खर्च से अवगत करा दिया गया है, जिसमें रेलवे को 23 करोड रुपए की रकम जिला प्रशासन को देनी होगी

जिस पैसे को अतिक्रमण हटाने में आने वाले खर्च को वहन किया जाएगा।साथ ही अतिक्रमण हटाने से पहले प्रशासन को रेलवे द्वारा 10 से 15 दिनों का समय देना पड़ेगा, ताकि अतिक्रमण में आने वाली बाहर से फोर्स की रहने, खाने की व्यवस्था प्रशासन उचित तरीके से कर सके। प्रशासन द्वारा बाहर से आने वाले फोर्स की रहने की व्यवस्था किस जगह पर होगी, उसको चिन्हित कर लिया गया है,

पीडब्ल्यूडी विभाग ने जेसीबी और पोकलैंड मशीन की व्यवस्था करने के लिये समय मांगा है, ऐसे में पीडब्लूडी, जल संस्थान और बिजली विभाग को भी निर्देशित किया गया है कि वह इसके लिए संसाधन जोड़ें, ताकि अतिक्रमण हटाने से पहले प्रशासन के पास सारी व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में हो।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें