पहाड़ के हेली सेवा को झटका देहरादून से हल्द्वानी, पिथौरागढ़ पवनहंस हेली सेवा बंद–जाने कारण

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: चुनाव से ठीक पहले देहरादून पंतनगर हल्द्वानी पिथौरागढ़ के लिए संचालित उड़ान भरने वाली पवन हंस हेलीकॉप्टर Uttarakhand Heli Service एक बार फिर बंद हो चुकी है. हेली सेवा बंद होने से पहाड़ के लोगों को एक बार फिर झटका लगा है चुनाव से ठीक पहले 9 अक्टूबर 2021 को उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) की ओर से हेली सेवा शुरू की गई थी. जिसमें पवन हंस कंपनी का 6 सीटर हेलीकॉप्टर सेवाएं दे रहा था. ये हेलीकॉप्टर देहरादून से सुबह 9 बजे उड़ान भरकर पंतनगर- हल्द्वानी पिथौरागढ़ पहुंचता था. अब यह हेली सेवा 7 मई से बंद हो चुकी है.

ममफिलहाल, कंपनी के अधिकारियों का तर्क है कि हेलीकॉप्टर को केदारनाथ मार्ग पर लगाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा:डॉ.अमित सुकोटी को उत्कृष्ठ शल्य चिकित्सा सेवाओं के लिए INDIA'S Best Doctor Award 2024 किया गया सम्मानित

कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि कि केदारनाथ मार्ग पर हेली सेवा की जरूरत को देखते हुए कंपनी का हेलीकॉप्टर वहां उड़ान भर रहा है. केदारनाथ यात्रा समाप्त होने के बाद फिर से इन रूटों पर हेली सेवा का संचालन किया जाएगा।
हेली सेवा बंद हो जाने से सबसे ज्यादा पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्र पिथौरागढ़ के यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें