हल्द्वानी: नैनीताल पुलिस ने चलाया ‘ऑपरेशन सैनेटाइज’ हो जाएं सावधान पुलिस कप्तान उतरे सड़कों पर-देखे-VIDEO

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी:त्योहारी सीजन और दीपावली से पहले शहर सुरक्षित करने के इरादे से एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा बुधवार को खुद सड़क पर उतर गए. पुलिस और पीएसी के करीब 200 कर्मियों के साथ एसएसपी सड़क पर आए तो शहर में अफरा-तफरी मच गई.’ऑपरेशन सैनेटाइज’ के तहत चले अभियान के दौरान 60 से अधिक को हिरासत में लिया गया.सभी को कोतवाली लाया गया और करीब 3 घंटे कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई.


एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा पुलिस और पीएसी के करीब 200 जवानों के साथ पहले कोतवाली में ब्रीफिंग कराई इसके बाद पुलिस टीम के साथ शहर के सड़कों पर उतर गए. पुलिस कप्तान बेस अस्पताल से लेकर मंगलपड़ाव और ताज चौराहे तक जहां से पुलिस गुजरी लोग सकते में आ गए.
इस दौरान एसएसपी ने कहा कि दीपावली त्यौहार के मद्दे नजर अभियान चलाया गया है जिससे कि लोग सुरक्षित दिवाली मना सके.

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार हरकी पौड़ी पर महिलाओं में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल,-देखे VIDEO


बाजार आने-जाने वाले मार्ग पर भी पुलिस तैनात थी और आने-जाने वाले से पूछताछ कर दस्तावेज जांच रही थी. इसी दौरान पुलिस को शातिर प्रवृत्ति के लोग मिले जहां उनके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई की है.
पुलिस ने इन्हें चेतावनी देकर छोड़ा.
इस मौके पर , एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी, कोतवाल राजेश यादव ने अलग-अलग टीमों में बंटकर अ​भियान चलाया राह चलते संदिग्धों से रोक-रोक कर पूछताछ की गई.

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार हरकी पौड़ी पर महिलाओं में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल,-देखे VIDEO


एसएसपी ने पुलिस टीम के साथ दुकानों में कार्यरत लोगों से सत्यापन के सम्बन्ध में पूछताछ किया ताकि कोई भी अवैध गतिविधि न हो सके. उन्होंने निर्देश दिए कि बिना उचित सत्यापन के किसी भी दुकान में कार्यरत लोगों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी.

Advertisements
Ad Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें