हल्द्वानी : शहर के करीब ढाई लाख से अधिक आबादी को आज नहीं मिलेगा पानी, जाने के कारण
हल्द्वानी : शहर के करीब ढाई लाख से अधिक आबादी को आज नहीं मिलेगा पानी, जाने के कारण
हल्द्वानी :गौला बैराज काठगोदाम में मरम्मत के चलते शुक्रवार को जलसंस्थान के फिल्टर प्लांट की पानी की सप्लाई सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगा जिसके चलते आज हल्द्वानी शहर के साथ-साथ कई ग्रामीण इलाकों के करीब ढाई लाख से अधिक लोगों को पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ सकती हैं। पेयजल की संपूर्ण सप्लाई शनिवार सुबह पानी की सप्लाई सुचारु हो सकेगी।
काठगोदाम गौला बैराज प्रभारी मनोज तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को गौला बैराज में सफाई और मरम्मत कार्य होना है,
जिसके चलते जल संस्थान के फिल्टर प्लांट तक पानी की सप्लाई बंद रहेगा।
गौला बैराज से फिल्टर प्लांट तक पानी न मिलने के कारण नैनीताल रोड शीशमहल, पनचक्की चौराहा, रामपुर रोड, बिठौरिया, कठघरिया, कुसुमखेड़ा जोन समेत शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति ठप रहेगी। इसके बाद गौला बैराज से शाम पांच बजे बाद फिल्टर प्लांट को पानी मिलेगा। इस कारण शाम की सप्लाई भी बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि बैराज से पानी न मिलने के बाद शोधन करने में चार पांच घंटे का समय लगता है इसलिए शनिवार सुबह ही पानी की सप्लाई पूरी तरह बहाल हो पाएगी। जल संस्थान सभी लोगों से अपील की है कि इस दौरान अपने पेयजल की बचत कर विभाग का सहयोग करें।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें