हल्द्वानी: हरीश रावत के सामने ही उनकी हार पर कांग्रेस के लोगों ने कांग्रेसियों की उखाड़ी बखिया
लालकुआं विधानसभा चुनाव से चुनाव हारने के बाद हरीश रावत 3 महीने बाद अपने विधानसभा सीट लालकुआं पहुंचे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और हार पर समीक्षा बैठक की।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने लालकुआं कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की इस दौरान लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने कहा हरीश रावत के हार का सबसे बड़ा कारण कांग्रेस में आपसी गुटबाजी रही है।
कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के कई ऐसे कांग्रेस नेता थे, जो हरीश रावत के साथ केवल फोटो खिंचवाने का काम कर रहे थे जबकि अंदरखाने मोहन सिंह बिष्ट को जीता रहे थे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि विधानसभा क्षेत्र के पार्टी के बड़े नेताओं ने मेहनत नहीं किया, जिसके चलते हरीश रावत की हार हुई है।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा हरीश रावत अपने लिए एक ऐसा विधानसभा सीट का चुनाव करें जहां से वह हर बार चुनाव लड़े और वहां के लोगों के दुख दर्द में जाकर उनका साथ दें. कार्यकर्ताओं ने कहा प्रीतम सिंह सहित कई कांग्रेस के बड़े नेता हैं, जो अपने एक ही विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते हैं और वह हमेशा जीतते हैं. जबकि हरीश रावत ऐसा नहीं करते हैं, जो हार का कारण रहा है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि वो लोग हरीश रावत का सम्मान करते हैं लेकिन हरीश रावत को यहां से हारना सभी कार्यकर्ताओं को मलाल है। और सभी कार्यकर्ताओं ने बेहतर काम किया।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



देहरादून:वन निगम के खिलाफ मीडिया में भ्रामक ख़बर पर विभाग ने किया खंडन,आरोप भ्रामक,निगम को बदनाम करने की साजिश
हल्द्वानी: पति की हैवानियत पत्नी के सर पर ईंट से हमला, भेजा हुआ बाहर हालत नाजुक-VIDEO
हल्द्वानी-लालकुआं हाईवे पर रफ्तार का कहर कार खाई को जंप कर पेड़ से टकराई महिला सहित दो घायल
हल्द्वानी: स्कूटी चलाते व्यापारी को आया हार्ट अटैक,अस्पताल पहुँचने से पहले मौत
हल्द्वानी:दीपावली में घटतौली पर बाट-माप का डंडा,20 से अधिक दुकानों का चालान,मिठाई विक्रेता मिठाई की कीमत में बेच रहे थे डब्बा