हल्द्वानी:खेल महाकुंभ में शैमफोर्ड स्कूल का दबदबा
हल्द्वानी: शैमफोर्ड स्कूल उच्च श्रेणी के शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद सहित कई अन्य छात्र गतिविधियों में बेहतर काम कर रहा है। शैंफर्ड स्कूल के छात्रों ने फिर से अपना दबदबा दिखाया है। न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं में 12 से 13 अक्टूबर के बीच किया गया। खेल महाकुंभ में एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन विभिन्न आयु वर्ग के लिए किया गया।
अंडर 14 बालिका वर्ग वॉलीबॉल में शैमफोर्ड स्कूल की बालिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के लिए स्थान पक्का किया। गोला फेंक में अंडर 14 आयु वर्ग में मयंक नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ब्लॉक टीम के लिए चयनित हुए। गुरुवार को आयोजित अंडर 17 खो-खो बालक वर्ग में शैमफोर्ड स्कूल उपविजेता रहा। एथलेटिक्स 200 मीटर में लक्ष्य ऐरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर ब्लॉक स्तरीय टीम में अपनी जगह बनाई। इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ मोहन बिष्ट जी विधायक लालकुआं तथा विशिष्ट अतिथि लाल चंद्र सिंह अध्यक्ष नगर पंचायत लालकुआं ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर खेल संयोजक कमलेश कुमार खर्कवाल प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं, बीसी भट्ट अध्यक्ष पत्रकार एसोसिएशन लालकुआं, उमेश राणा व कृष्ण उप्रेती आदि मौजूद रहे। खेल महाकुंभ में अच्छे प्रदर्शन के लिए विद्यालय के प्रबंधक दयासागर बिष्ट, डायरेक्टर राजेश बिष्ट एवं प्रधानाचार्या संतोष पाण्डेय ने हर्ष जताया और ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं हेतु चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दी।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें