हल्द्वानी:टेंट हाउस की आड़ में में चरस तस्करी, 2 किलो 300 ग्राम चरस के साथ कारोबारी गिरफ्तार
हल्द्वानी: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत लालकुआं कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस बहुउद्देशी भवन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने चरस तस्करी के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लालकुआं कोतवाली पुलिस ने बिंदुख़त्ता के शास्त्री नगर से टेंट का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति की दुकान से 2 किलो 300 ग्राम चरस बरामद करते हुए उसको गिरफ्तार किया गया है.
चरस की कीमत ₹500000 से अधिक की बताई जा रही है. इसके अलावा तस्कर के पास से 84550 रुपए नगदी दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 2 किलो 339 ग्राम चरस बरामद की गई है. पुलिस ने टेंट के दुकान में जब छापामारी की तो दुकान के अंदर काउंटर में चरस रखा हुआ था. मौके पर दुकानदार मनोज सिंह बिष्ट को चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में बताया कि वह चरस को पहाड़ों से लाकर मैदानी क्षेत्र में टेंट कारोबार की आड़ में छोटी-छोटी मात्राओं में लोगों तक सप्लाई करने का काम करता.उसने बताया कि बागेश्वर के लक्की नाम के एक व्यक्ति से चरस लेकर यहां बेचने के लिए लाया था..एसएसपी ने चरस तस्कर को पकड़ने वाली टीम को ढाई हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें