हल्द्वानी-बाइक में टंगा रह गया हेलमेट, देखते ही देखते चली गई जान हेलमेट पहना होता तो बच सकती थी जान
हल्द्वानी:लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत इंडियन ऑयल डीपो के पास भयंकर सड़क हादसा हुआ है जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है दुर्घटना कार और बाइक के बीच हुई है मृतक बाइक सवार छकाता रेंज के डिप्टी रेंजर होमेन्द्र मिश्रा बताया जा रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
बताया जा रहा है कि डिप्टी रेंजर बाइक से हल्दूचौड़ स्थित अपने घर को आ रहे थे इस दौरान इंडियन आयल तेल डिपो के पास हाईवे पर उनकी गाड़ी को कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हुई है। सूचना पर लाल कुआं और हल्दुचौड़ पुलिस मौके पर पहुंच गई है हादसे की खबर लगते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए हैं।
वहीं डिप्टी रेंजर की मौत के बाद से हल्द्वानी बन डिवीजन के अलावा परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस कार को अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है। घटना के बाद से ही कार्य कर चालक फरार बताया जा रहा है।
बबूर गुमटी के बच्चीधर्मा ग्राम सभा के मूल निवासी एवं लालकुआं के वार्ड नंबर 3 फॉरेस्ट कंपाउंड निवासी होमेंद्र मिश्रा की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है, होमेंद्र रोज की भांति अपना हेलमेट साथ ले गए थे, लेकिन हेलमेट पहनने के बजाय उन्होंने उसे अपनी बाइक में टांग रखा था, बाइक में टंगा हेलमेट दुर्घटना के बाद भी सुरक्षित बाइक में ही टँगा रहा, मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी कह रहे थे कि काश होमेंद्र ने हेलमेट पहना होता तो शायद जान बच जाती जान।
होमेंद्र अपनी पत्नी अंजू मिश्रा के अलावा बेटी महिमा मिश्रा, युक्ति मिश्रा तथा बेटे कृतार्थ को रोता बिलखता छोड़ गए हैं।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें