Good news: हल्द्वानी नगर निगम देगा 2 लाख से 10 लाख रुपए तक का स्वरोजगार लोन,आप भी करे आवेदन

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र सीमा के अंतर्गत रहने वाले लोगों के लिए स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए अब नगर निगम भी लोन देगा। शासन स्तर पर नगर निगम क्षेत्र में स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जाएगा।

अगर आपको स्वरोजगार लोन की जरूरत है तो इसके लिए निगम के सूडा अनुभाग में संपर्क करें।हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत 22 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जाएगा। समूहों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। समूह की महिलाएं स्वरोजगार शुरू कर सकें, इसके लिए 2 लाख से दस लाख रुपए का बैंक लोन दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दुकान में लगी आग अग्निशमन ने पाया काबू भारी नुकसान-VIDEO

जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष में 10 समूहों को लाभांलित करने का लक्ष्य रखा गया है। सिटी मैनेजर डॉक्टर आईपी पंत ने बताया कि शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी योजना का लाभ मिलेगा। साल 2014 में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन शुरू किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ-आनन्द विहार एक्सप्रेस में बंदूक के बल पर लूटपाट की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि योजना में दो लाख रुपए तक का व्यक्तिगत व समूह को 10 लाख रुपए का लोन मिल सकता है।समूह के लिए ब्याज दर 4 प्रतिशत तो वहीं व्यक्तिगत पर 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज देना होता है। दस समूहों को मिलाकर एक क्षेत्र स्तरीय संघ गठित होगा। संघ को 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। डॉक्टर आईपी पंत ने बताया कि ट्रेनिंग उत्थान के तहत निगम क्षेत्र में 85 बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य रखा गया है।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें