(अच्छी खबर)CM धामी ने छात्राओं को दिया नवरात्र का तोहफा,
देहरादून: स्कूली छात्र छात्राओं के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कई तरह के योजनाएं चलाई जा रही हैं इसी के तहत नवरात्र के पहले दिन सीएम पुष्कर सिंह धामी छात्राओं को बड़ी सौगात दी है। सीएम धामी ने सोमवार को नंदा गौरा योजना (Nanda Gaura scheme) के अंतर्गत 80 हजार लाभार्थी बालिकाओ को PFMS के माध्यम से ₹ 323 करोड़ 22 लाख की धनराशि का डिजिटल हस्तांतरण किया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीएम धामी ने मुख्य सेवक सदन में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने 2017-18 सत्र की 5310 बालिकाओं, 2018 -19 सत्र की 460 बालिकाओं, 2019 – 20 सत्र की 1567
बालिकाओं, 2020 – 21 सत्र की 16210 बालिकाओं एवं 2021 – 22 सत्र की 56177 बालिकाओं, इस प्रकार से कुल 80 हज़ार वंचित लाभार्थि बालिकाओं को धनराशि का डिजिटल माध्यम से हस्तांतरण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस शुभ अवसर पर प्रदेश की बेटियों को धनराशि हस्तांतरण कर अपने को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।
उन्होंने कहा हमारी सरकार प्रदेश की प्रत्येक बालिकाओं के भविष्य को उत्कृष्ट, उज्जवल बनाने हेतु संकल्पित है। हमारी सरकार के संकल्प को पूर्ण करने में बेटियों का अहम योगदान है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें