नैनीताल में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब ,होटलों में बुकिंग फुल-सड़कें जाम

ख़बर शेयर करें

नैनीताल :मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी से निजात पाने को भारी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं। सबसे ज्यादा पहाड़ों पर भी वीकेंड के मौके पर देखने को मिल रहा है । दिल्ली हिमाचल उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से भारी संख्या में पर्यटक कुमाऊं मंडल के साथ-साथ गढ़वाल के मसूरी पर्यटक कल पर भी पहुंच रहे हैं।।

पर्यटकों की पहली पसंद नैनीताल बना हुआ है ऐसे में नैनीताल में लगातार भीड़ बढ़ रही है स्थिति इन दिनों नैनीताल की यह बन गई है कि शहर की अधिकतर होटल और पार्किंग पैक हो चुके हैं सबसे ज्यादा बुरा हाल वीकेंड्स के मौके पर देखने को मिल रहा है।
टूरिस्ट डेस्टिनेशन में होटलों में बुकिंग फुल है। पर्यटकों की भारी भीड़ की वजह से सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है।
वीकेंड के मौके पर रविवार को नैनीताल से लेकर भवाली तक का पूरा इलाका जाम में जकड़ा रहा। जिस कारण पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं नैनीताल में पर्यटकों की खूब चहलपहल रही। जिस कारण नगर के सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों पर पूरे दिन पर्यटकों की भीड़ रही अधिक संख्या में पर्यटकों के नैनीताल पहुंचने के कारण कारोबार को भी काफी अधिक फायदा हो रहा है।

नैनीताल रोड हो या हल्द्वानी रोड सभी सड़कों पर पर्यटकों की वाहनों की लंबी-लंबी लाइन देखी जा रही है तो वहीं पुलिस प्रशासन भी पर्यटकों को सुरक्षित नैनीताल भेजने के लिए दिन रात काम कर रहा है।नैनीताल में जाम की स्थिति बनने के कारण करीब तीन घंटे तक वाहनों को रूसी में ही रोका गया। सुप्रसिद्ध कैंची धाम मेले का स्थापना दिवस 15 जून को मनाया जाता है ऐसे में 15 जून को भी उन्हें निकाल सहित अन्य पर्यटक स्थल पर भारी संख्या में लोगों को पहुंचने की उम्मीद है जिसको लेकर पुलिस ने सभी तैयारियां कर ली है।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें