नैनीताल विधायक से ठगी की कोशिश, गृह मंत्री का बेटा बनकर मांगा फंड….की डिमांड

ख़बर शेयर करें

प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट के बीच साइबर ठग भी सक्रिय हो गए हैं। ठगों ने गृहमंत्री अमित शाह के बेटे के नाम से कुमाऊं के दो विधायकों को कॉल की और मंत्री बनाने का झांसा देकर उनसे पार्टी फंड में तीन-तीन करोड़ रुपये जमा करने को कहा। शक होने पर विधायकों ने अपने स्तर से पड़ताल की तो मामला फर्जी निकला।नैनीताल की भाजपा विधायक सरिता आर्या के पास भी 13 फरवरी को ही फोन आया। विधायक के जनसंपर्क अधिकारी चंद्रशेखर गरवाल ने तल्लीताल थाने में दी तहरीर में कहा कि फोन करने वाले ने खुद को जय शाह बताते हुए मंत्री बनाने का प्रलोभन दिया और तीन करोड़ रुपये की मांग की। बताया कि गृहमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष मणिपुर मामले में व्यस्त हैं, उत्तराखंड के मामले में निर्णय लेने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है। 14 फरवरी की शाम गृहमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ उनकी बैठक कराई जाएगी। विधायक सरिता ने जब राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से संपर्क किया तो उन्होंने इससे इन्कार कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC ने पुलिस आरक्षी. पीएसी. आईआरबी रिक्त 2000 पदों की जारी की अपडेट

वही रुद्रपुर के भाजपा विधायक शिव अरोरा 13 फरवरी को अपने सहयोगी अभिषेक मिश्रा के साथ किसी कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे। तभी अज्ञात नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को गृहमंत्री अमित शाह का पुत्र जय शाह बताया। कहा कि वह लंदन से अदाणी के बेटे की शादी से लौट रहा है। दोनों के बीच 14 मिनट 22 सेकेंड बात हुई। इस दौरान राजनीतिक विषयों पर चर्चा हुई। दिल्ली की सियासत पर भी बात की। उसने पिता के बैठक में व्यस्त होने का हवाला दिया। बताया कि उत्तराखंड में तीन विधायकों को मंत्री बनाया जाना है, जिनमें उनका नाम भी शामिल है। मंत्री बनने के लिए तीन करोड़ रुपये पार्टी फंड में जमा करने होंगे। इस बीच विधायक को उस पर शक हो गया। विधायक के फोन पर रिकॉर्डिंग नहीं होती है, इसलिए उन्होंने लाउडस्पीकर ऑन कर सहयोगी अभिषेक के फोन से बातचीत रिकॉर्ड की। विधायक की ओर से उनके सहयोगी अभिषेक ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर दी।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें