उत्तराखंड: कांग्रेस विधायक हरीश धामी के बयान से कांग्रेस में भूचाल,CM धामी से की मुलाक़ात!

Ad
ख़बर शेयर करें

शुक्रवार को गैरसैण के भराड़ीसैंण में विधानसभा का मानसून सत्र विपक्ष के हंगामे के बीच में अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. सदन स्थगित होने से पहले सदन के भीतर कांग्रेस विधायकों की अपनों के ही प्रति नाराजगी देखने को मिली. कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने अपने ही पार्टी पर सदन में बोलने का मौका न दिए जाने के गंभीर आरोप लगाएं हैं मानसून सत्र के दौरान प्राकृतिक आपदा के मुद्दे पर सदन में चर्चा के दौरान विपक्ष को बोलने के लिए जो समय मिला था, उसमें बोलने का अवसर न मिलने पर विपक्ष के विधायक हरीश धामी ने विपक्ष के प्रति नाराजगी व्यक्त की।

यह भी पढ़ें 👉  कैसी मोहब्बत? सास-दामाद के बाद अब 4 बच्चों को छोड़ समधन-समधी के साथ फरार,

विधायक हरीश धामी ने गैरसैंण(भराड़ीसैंण) में सत्रावसान के बाद विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर उनके समक्ष अपनी पीड़ा रखी। उन्होंने कहा आपदा की दृष्टि से सबसे संवेदनशील राज्य के पर्वतीय क्षेत्र हैं। उन्होंने कहा कि आपदा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर उन्हीं की पार्टी के सदस्यों ने उन्हें बोलने का अवसर नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इस समय उत्तराखंड के कई इलाके आपदाग्रस्त हैं। ऐसे में इस गंभीर विषय पर चर्चा बहुत आवश्यक थी।

यह भी पढ़ें 👉  इंजीनियर बेटे की अस्थि विसर्जन करने जा रहा था परिवार,भीषण सड़क हादसे में बुजुर्ग मां-बाप सहित चली गई 4 की जान

विधानसभा सदन के भीतर कांग्रेस प्रदेश में आपदा के मुद्दों पर नियम 310 के तहत चर्चा करना चाहती थी. जिस पर स्पीकर ने विपक्ष को आधे घंटे का समय दिया. हरीश धामी का आरोप है कि उनकी पार्टी ने उन्हें सदन में बोलने के लिए 5 मिनट का समय भी नहीं दिया. उन्होंने कहा सदन में विपक्ष मित्र विपक्ष की भूमिका निभाते दिखाई दिया. हरीश धामी ने कहा पार्टी में उनकी सीनियरिटी खत्म की गई, जबकि वह तीन बार के विधायक हैं।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें