देहरादून:उत्तराखण्ड संस्कृत शिक्षा परिषद का 10 वी और 12वी का रिजल्ट जारी, ये बने टॉपर
उत्तराखंड बोर्ड के दसवीं और 12वीं के परिणाम घोषित होने के बाद अब उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम भी घोषित हो गए हैं। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की मौजूदगी में रिजल्ट जारी किया गया है ।
उत्तराखण्ड संस्कृत विद्याशिक्षा परिषद द्वारा आयोजित पूर्वमध्यमा द्वितीय वर्ष एवं उत्तरमध्यमा द्वितीय वर्ष की परिषदीय परीक्षा-2022 के परीक्षा परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने पर मुझे अपार प्रसन्नता है।
भौतिक रूप से पठन-पाठन प्रभावित हुआ, परन्तु वर्ष 2021-22 में निर्धारित प्रोटोकॉल रही है। कोवित संक्रमण के दौरान बच्चों का के साथ हमारी शिक्षण संस्थाओं में शिक्षण कार्य समपन्न होने के उपरान्त बच्चों में विश्वास जागृत हुआ है। इसके लिए समस्त विद्यार्थी उनके अभिभावक एवं शिक्षक साधुवाद के पात्र है। वर्ष 2022 में पूर्वमध्यमा में 702 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये है, जिनमें से सभी परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये। इसी प्रकार उत्तरमध्यमा परिषदीय परीक्षा में 844 विद्यार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 829 छात्र छात्रायें परीक्षा में सम्मिलित हुए।
हमारे विद्वान आचार्यगणों के परिश्रम तथा परिषद के कार्मिकों की समयबद्ध कार्य एवं लगन से परिषदीय परीक्षाओं का आयोजन एवं परीक्षाफल समय पर तैयार किया गया है।
पूर्वमध्यमा द्वितीय वर्ष – सम्मिलित छात्र
702
उत्तीर्ण 619
उतीर्ण प्रतिशत 88.17
पूर्वमध्यमा द्वितीय वर्ष की परिषदीय परीक्षा में रिंकी बरिहा, श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय देहसूदन की छात्रा 83.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, मनीष रयाल, श्री वेद महाविद्यालय ऋषिकेश देहरादून के छात्र 83 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय तथा ओमिति साहु, श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय देहरादून की छात्रा 81 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहें।
द्वितीय वर्ष- सम्मिलित छात्र
उत्तीर्ण
793
829
उतीर्ण प्रतिशत
95.65
उत्तरमध्यमा द्वितीय वर्ष की परिषदीय परीक्षा में शिवी राणा, श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय देहरादन की छात्रा 86 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम, हिमांशु भट्ट, श्री जयदयाल अग्रवाल संस्कृत विद्यालय श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल के छात्र 84 प्रतिशत।
10वीं में 702 छात्र-छात्राओं में से 619 पास हुए हैं. ऐसे में 10वीं में 88.17 प्रतिशत परिणाम रहा. जबकि, 12वीं में 829 में से 793 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. ऐसे में 12वीं का परिणाम 95.65 प्रतिशत रहा है
मैं परीक्षा में उत्तीर्ण समस्त छात्र / छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना देता हूँ तथा उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं से अपेक्षा करता हूँ कि वे भवष्यि में इसी प्रकार कड़ी मेहनत एवं लगन से प्रदेश का नाम रोशन करेगें। ऐसे छात्र छात्रायें जो कतिपय कारणों से परीक्षा में सफल नहीं हो पाये वे परीक्षाफल से निराश न हों अपितु पूर्ण लगन के साथ परीक्षा हेतु अपनी तैयारी आरम्भ करें। अभिभावक एवं शिक्षकों से अनुरोध है कि वे इन छात्र-छात्रओं का उचित मार्गदर्शन करते रहें।
अंको के साथ द्वितीय तथा अनुराग बडोला, बिग्रेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्धपीठ पौड़ी के छात्र 83.6 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें