देहरादून:मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश, शासकीय अधिकारी कर्मचारियों के नहीं मिलेगी छुट्टी—जाने कारण
देहरादून: उत्तराखंड शासन से आज की बड़ी खबर सामने आ रही है । उत्तराखंड में लगातार कई जगह पर बारिश हो रही है राज्य में मानसून अवधि में राजकीय कार्मिकों को अवकाश स्वीकृत न किए जाने के संबंध में मुख्य सचिव एसएस संधू ने सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, सभी विभागाध्यक्ष को पत्र लिखते हुए कहा है की।
प्राकृतिक आपदा की दृष्टि से उत्तराखंड राज्य बेहद संवेदनशील है, और मानसून अवधि में राज्य में अतिवृष्टि बाढ़ भूस्खलन बादल फटने आदि प्राकृतिक आपदाओं से राज्य के कतिपय जनपद अत्याधिक प्रभावित होते हैं।
जिससे राज्य में जनजीवन अस्त व्यस्त होता है तथा शासकीय एवं निजी परिसंपत्ति का नुकसान जनहानि, पशु हानि एवं कृषि योग्य भूमि आदि की क्षति होती है। इस स्थिति में प्रभावित लोगों को तत्काल राहत उपलब्ध कराना एवं राहत सामग्री वितरण एवं विद्युत पेयजल परिवहन सुचारु करने में शासकीय अधिकारियों कार्मिकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है,
लिहाजा शासन स्तर पर मानसून की तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक में यह बात संज्ञान में आई है कि कतिपय अधिकारी कर्मचारी अपने विभागीय उच्चाधिकारियों से लंबी अवधि में अवकाश स्वीकृत कराते हुए अवकाश के उपभोग हेतु प्रस्थान कर जाते हैं। जिससे मानसून अवधि में बचाव व राहत कार्य में व्यवधान उत्पन्न होता है।
उत्तराखंड में दो दिन ऑरेंज अलर्ट, दो दिन यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने राज्य के पांच जिलों में मंगलवार व बुधवार को भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है। इसे देखते हुए इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनसुार, अगले चार दिनों में दो दिन ऑरेंज अलर्ट और बाकी के दो दिन यलो अलर्ट रहेंगे। मंगलवार और बुधवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत जिलों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। जबकि सात व आठ जुलाई को नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट रहेगा। आठ के बाद नौ व दस को बारिश में मामूली कमी आ सकती है। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, मंगलवार व बुधवार को ऑरेंज अलर्ट के चलते जिला प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें