उत्तराखंड के बंटी-बबली गिरफ्तार भारी मात्रा में ड्रग्स और नगदी के साथ गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

एसओजी और कोतवाली को बड़ी करना भी मिली है मामला पिथौरागढ़ कोतवाली क्षेत्र का है जहां टीम ने शातिर नशा तस्कर पति पत्नी को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद किया है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 5 लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार पति-पत्नी पूर्व में भी नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं. पति के खिलाफ एनडीपीएस और आबकारी एक्ट के तहत पहले से चार मुकदमे दर्ज हैं.एसपी रेखा यादव ने बताया कि नशे पर अंकुश लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था जहाँ मुखबिर के सूचना पर सीओ गोविंद बल्लभ जोशी के नेतृत्व में एसओजी और पुलिस की टीम चेकिंग द्वारा चेकिंग चलाई गई इसी बीच पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा. पुलिस ने संदेह होने पर उसका पीछा करके दबोचा और तलाशी ली तो उसके पास से 13.17 ग्राम स्मैक बरामद हुई.पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसका नाम सूरज भंडारी निवासी कनालीछीना पिथौरागढ़ का रहने वाला है .उसके साथ एक महिला थी जिसने अपना नाम मीनाक्षी बताया उसके पास से 90 हजार 150 रुपये बरामद हुए.पूछताछ में महिला ने बताया कि यह रकम स्मैक बेचकर मिली है और वह अपने पति सूरज के साथ स्मैक का कारोबार करती है.पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोतवाली पिथौरागढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.बरामद स्मैक की कीमत करीब 5,26,800 रुपये बताई जा रही है.

Ad

एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव ने बताया कि ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान के तहत पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग चलाई जा रही है जिसके तहत पति पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए दंपति के ऊपर पूर्व में चार मामले दर्ज है. पूछताछ की जा रही है कि आरोपियों द्वारा स्मैक कहां से लाई गई थी.

Advertisements
Ad Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें