उत्तराखंड: निकाय चुनाव को लेकर आई बड़ी अपडेट, इस तारीख को हो सकती है अधिसूचना जारी सितंबर में होंगे चुनाव
देहरादून- राज्य में निकाय चुनाव कराने का रास्तासाफ हो गया है। उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव 2011 की जनगणना के आधार पर होंगे। विधानसभा भवन में हुई प्रवर समिति की बैठक के बाद शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने यह जानकारी दी।
शहरी विकास मंत्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार 2018 की तर्ज पर 2024 के निकाय चुनाव भी 2011 की मतगणना के आधार पर कराने जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रवर समिति की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है।अब ये माना जा रहा हैं कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव दिसंबर तक होने की उम्मीद है. यही नहीं निर्वाचन विभाग 10 नवंबर को कर सकता है साथ ही आगामी निकाय चुनाव 2011 की जनगणना के आधार पर ही कराए जा सकते हैं।
बीजेपी विधायकों की मांग थी कि नगर निकाय संशोधन विधेयक में ओबीसी सर्वे के लिए मानक तय किए जाएं। ताकि राज्य के बाहर से आए लोगों को राज्य में ओबीसी का लाभ न मिल पाए।
जिसके बाद शहरी विकास मंत्री की अध्यक्षता में प्रवर समिति गठित की गई। इस समिति की अभी तक तीन बैठकें हो चुकी हैं। पहले माना जा रहा था कि समिति की सदन में पेश होने वाली रिपोर्ट के आधार पर पारित होने वाले विधेयक के प्रावधानों के तहत निकाय चुनाव कराए जाएंगे। लेकिन अब साफ हो गया है कि निकाय चुनाव 2011 की जनगणना के आधार पर ही कराए जाएंगे।
निकाय चुनाव 2011 की जनसंख्या के आधार पर कराए जाने के फैसले से साफ हो गया है कि इस बार के निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण की सीमा 14 प्रतिशत ही रहेगी।
बीजेपी विधायक और प्रवर समिति के सदस्य मुन्ना सिंह चौहान ने बताया कि निकाय चुनाव 2011 की जनगणना के आधार पर कराने का मतलब है कि चुनावों में ओबीसी की संख्या नहीं बढ़ेगी। ओबीसी आयोग के पूर्व चेयरमैन अशोक वर्मा ने भी कहा कि चुनावों में ओबीसी आरक्षण 14 प्रतिशत ही रहेगा।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें